माफिया के बाद होटल-टापू पर सीएम योगी…..
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुरू हुआ सियासी वार-पलटवार बढ़ता जा रहा है। क्रिकेट-फुटबॉल से शुरू हुई सियासी अदावत अब इंग्लैंड में होटल और ऑस्ट्रेलिया में टापू तक पहुंच गई है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। अब अखिलेश ने होटल-टापू खरीदने के मसले पर जवाब दिया है। उन्होंने भी सीएम योगी का नाम लिए बगैर कहा, ‘नामकरण कर दीजिए उस्ताद, ऐसा लग रहा है कि आपने जो काल्पनिक टापू और होटल को हमारे नाम से जोड़ा है उसकी रजिस्ट्री के गवाह आप ही थे,तो फिर नामकरण भी आप ही कर दीजिए… आप तो नामकरण के उस्ताद हैं।
उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के अकेले फुटबॉल मैच देखने को मुद्दा उठाया था और खेलों को लेकर उनकी जानकारी का प्रश्न किया था। जवाब में सीएम योगी ने अखिलेश यादव के अफसरों के साथ क्रिकेट खेलने का पुराना वाकया याद दिलाया। दोनों के बीच दूसरी जुबानी जंग प्रयागराज हत्याकांड को लेकर देखने को मिली। जब अखिलेश यादव ने प्रयागराज में दिनदहाड़े हमलावरों द्वारा उमेश पाल की हत्या का मुद्दा उठाया तो सीएम ने करारा जवाब दिया था। सीएम ने कहा, ये सपा के पाले पोसे माफिया हैं, लेकिन हम इन्हें मिट्टी में मिला देंगे।