ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

होली मनाने पर पाबंदी से BHU में बवाल…..

0

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में होली को लेकर नया फरमान जारी हुआ है। इसके तहत बीएचयू परिसर में होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. छात्रों ने इसका कड़ा विरोध किया है। स्टूडेंट्स ने विरोध जताते हुए यूनिवर्सिटी में जमकर होली खेली। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होली को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं गया है और न ही इसका विरोध है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से नए छात्रों का हुड़दंग सामने आ रहा है। छात्र सड़क पर डीजे के साथ निकलते थे। काशी एक अलग तरह का विश्वविद्यालय है यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। चाहे दर्शन के लिए हो या इलाज।

उन्‍होंने लिखा, होली पर प्रतिबंध, वह भी काशी में…ये परिपत्र है या कोई तुगलकी फरमान…!! कहीं ये विश्वविद्यालय के नाम से “हिन्दू” शब्द हटाने कि शुरुआत तो नहीं…!! इतना ही नहीं उन्‍होंने लिखा कि क्‍या होली हुड़दंग है। उनका कहना है कि भोले की काशी और उसके भी शिक्षा मंदिर में “संगीत बजाना पूर्णतया प्रतिबंधित” है। आप नहीं मनाएं ये तर्क संगत है लेकिन किसी और ने होली मनाई तो कार्यवाही होगी, क्या ये न्याय संगत है, क्या जिहादी जामिया की राह चल पड़ा काशी का हिन्दू विश्वविद्यालय …!! उन्‍होंने कहा कि विश्‍वविद्यालय प्रशासन को यह तुगलकी फरमान वापस लेना होगा।

माफिया के बाद होटल-टापू पर सीएम योगी…..

होली मात्र उत्सव नहीं, विश्व भर में सामाजिक सद्भाव का मंत्र भी है। प्रतिबन्ध और वह भी सनातन भारत में! इसे वापस लेना होगा। विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कुलपति जी आपको फरमान वापस लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि ऐसे तुगलकी फरमान के खिलाफ डंका बजाएं। इस आदेश में कहा गया है कि जो भी छात्र इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रॉक्टर के आदेश का उल्लंघन करते हुए छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली।

नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को सात साल की सजा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.