इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का 130 साल पुराना मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल सील…..
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Prayagraj Shootout) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस प्रशासन (Prayagraj Police) ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल (Muslim Hostel, AU) को सील कर दिया है। यह हॉस्टल इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University)से संबद्ध है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड की साजिश इसी हॉस्टल में रची गई थी। बता दें कि मुस्लिम बोर्डिंग हाउस (मुस्लिम छात्रावास) इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रमुख बॉयज हॉस्टल में से एक है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 मार्च को आ रही हैं पंजाब…..
इसकी स्थापना 1892 में क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जंग बहादुर मौलाना समीउल्लाह खान द्वारा की गई थी। उसके मोबाइल फोन में अतीक के बेटे से वाट्सएप चैट मिले हैं। हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम से भी सदाकत ने वाट्सएप कॉल और चैट की। उमेश पाल की हत्या के बाद भी वह लगातार वाट्सएप के जरिए गुलाम के संपर्क में था। हालांकि, गिरफ्तारी से पहले कई वाट्स एप चैट को डिलीट कर दिया था।
माफिया के करीबी आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी रडार पर हैं. दरअसल, माफिया अतीक के बेटे असद और अन्य शूटरों को भगाने में पुलिसकर्मियों के मदद की बात आ सामने रही है। हरियाणा, पंजाब के अलावा नेपाल में एसटीएफ की टीम ने डेरा डाला हुआ है। हरियाणा, पंजाब और नेपाल में अतीक के बेटे असद की तलाश की जा रही है। शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम की भी नेपाल में होने की सूचना है।
रात में अचानक सड़क पर उतर आए दो हजार लोग, जमकर चले लाठी-डंडे-पत्थर…..