ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अब्बास और निखत की मुलाकात कराने के लिए जेलर से लेकर कैंटीन सप्लायर तक को मिलते थे पैसे…..

0

चित्रकूट: चित्रकूट जिला कारागार में विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और उसकी पत्नी निखत (Nikhat Bano) की अवैधानिक मुलाकात मामले में चित्रकूट पुलिस और एसआईटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने तत्कालीन जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार और वार्डन जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया है।

UP में आएगी नौकरियों की बहार! सरकार का ‘मिशन रोजगार’…..

उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा 8 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। जिसमें जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर चंद्रकला और वार्डन जगमोहन के अलावा सपा नेता फराज खान, कैंटीन सप्लायर नवनीत सचान, विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो और उसका ड्राइवर नियाज शामिल हैं। जिसमें अब्बास अंसारी द्वारा इनको पैसों का प्रलोभन दिया गया था। सात फरवरी को आखिरी बार ₹600000 दिया गया था। जो वार्डन, सप्लायर से लेकर जेल अधीक्षक और जेलर तक में बांटे गए थे।

इनकी निशानदेही पर जेल अधीक्षक के पास से ₹400000 और जेलर के पास से ₹180000 बरामद किए गए हैं। छापा पड़ने के दौरान जगमोहन द्वारा तत्काल जेल में दाखिल होकर विधायक अब्बास अंसारी को उस कमरे से निकाला गया था, जहां निखत और अब्बास अवैधानिक तरीके से मुलाकात कर रहे थे। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को लेकर भी जांच की जा रही है, जिसमें निखत और अब्बास की मुलाकात के दौरान जेल के जनरेटर बंद कर दिए जाते थे। पावर कट कर दिया जाता था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 मार्च को आ रही हैं पंजाब…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.