ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रात में अचानक सड़क पर उतर आए दो हजार लोग, जमकर चले लाठी-डंडे-पत्‍थर…..

0

उत्तर प्रदेश: कानपुर के हर्ष नगर में रविवार रात वाटर लाइन बिछाने को लेकर बवाल हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ। इसमें दस लोग घायल हो गए। इस दौरान करीब दो हजार लोग घरों से बाहर आ गए, जिससे एक घंटे तक इलाके में हड़कंप मचा रहा। नजीराबाद थाना क्षेत्र के हर्ष नगर में संतलाल का हाता है। रात आठ बजे इस हाते में वाटर लाइन बिछाने के लिए जलनिगम की टीम जेसीबी लेकर जेई राकेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची।

होली मनाने पर पाबंदी से BHU में बवाल के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वापस लिया फैसला…..

इसके लिए ईदगाह से हर्ष नगर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। आरोप है कि जेसीबी चालक ने जैसे ही काम शुरू किया तो हाते के कई लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इस पर कुछ और लोग आ गए और उन्होंने काम जारी रखने के लिए कहा। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। एडीसीपी मनोज पांडे ने बताया कि विवाद में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

माफिया के बाद होटल-टापू पर सीएम योगी…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.