ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP में आएगी नौकरियों की बहार! सरकार का ‘मिशन रोजगार’…..

0

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार मिशन रोजगार अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अगले तीन-चार साल में दो करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। सीएम Yogi Adityanath ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कौशल विकास करके राज्य देश की अर्थव्यवस्था में विकास के इंजन के रूप में काम कर सकता है। उन्होंने कंपनियों से आग्रह किया कि वे स्थानीय युवाओं में स्किल तैयार करने पर जोर दें। दरअसल, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से लखनऊ के कॉल्विन तालुकदार कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय ‘लखनऊ कौशल महोत्सव’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यूपी सीएम ने ये बातें कहीं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का 130 साल पुराना मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल सील…..

यूपी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले छह साल में 16 लाख युवाओं का पीएम कौशल विकास मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और श्रम एवं सेवायोजन के माध्यम से कौशल विकास किया है। केंद्र और राज्य की सरकार की योजनाओं का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अब हमारे युवा को पलायन नहीं करना पड़ेगा, उसे उसके गांव और उसके जिले में रोजगार प्राप्त होगा। इससे प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन की भूमिका का निर्वहन कर सकेगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 मार्च को आ रही हैं पंजाब…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.