ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Mukhtar Ansari के करीबी पर चला बाबा का बुलडोजर….

0

बांदा: उत्तर प्रदेश (Uttra Pradesh) के बांदा में माफिया के करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले ठेकेदार इफ्तिखार के घर पुलिस की टीम पहुंची। जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी के मददगार के तौर पर हाजी रफीकुस्समद का नाम उभरा था। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम सदर नगर पालिका के अधिकारी और बीडीए के अधिकारी मौजूद हैं। इसी के तहत कुछ दिन पहले ठेकेदार रफीकुस्समद के घर में छापेमारी हुई थी। जब पुलिस को ठेकेदार नहीं मिला, तो पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे को उठा लिया गया था।

नशे में मिलने पर होली में हवालात की होगी सैर…..

उनसे स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस उसके दोस्तों 4 पार्टनर के घर भी पुलिस पहुंची थी. सभी आरोपों की जांच की जा रही है। वहीं, मुख्तार अंसारी और अब्बास अंसारी के मददगारों में अब सिंचाई और पीडब्लूडी विभाग के ठेकेदार इफ्तिखार उर्फ मामू को खाईंपार उसके घर से उठाया गया था। फिलहाल, मामले में छानबीन की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इफ्तिखार के घर में मुख्तार अंसारी का परिवार पहले भी कई दिनों तक रह चुका है।

मेश पाल ने अतीक अहमद से लिए थे 5 करोड़…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.