मेश पाल ने अतीक अहमद से लिए थे 5 करोड़…..
लखनऊ : राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की हत्या की जांच में पुलिस को कई चौकाने वाली जानकारी मिली है। पुलिस को कुछ ऐसे इनपुट हाथ लगे हैं जिससे पता चल रहा है कि उमेश पाल प्रयागराज में माफिया अतीक के वर्चस्व को चुनौती देने लगा था। वह अतीक गैंग से जुड़े लोगों की कई विवादित जमीन के सौदे भी कर रहा था। पुलिस-प्रशासन में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा कर लिया। जब अतीक को ये सब पता चला तो उसे उमेश से खतरा महसूस होने लगे, तो उसने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची।
2588 साल बाद होली पर बन रहा ऐसा संयोग…..
आशंका जताई जा रही है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर पश्चिम बंगाल में छिपे हैं। दोनों शूटर को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम रवाना हो चुकी हैं। हालांकि जिस तेजी से शूटर लोकेशन बदल रहे हैं, उससे वह कब तक गिरफ्तार हो पाएंगे कहना मुश्किल है। वारदात के बाद अतीक ने अपने बेहद करीब लोगों से गलती होने की बात कही। दरअसल माफिया अतीक अहमद को अब योगी की पुलिस द्वारा लिए जा रहे सख्त एक्शन का डर है। एक तरफ माफिया और उनसे जुड़े लोगों को मिट्टी में मिलाया जा रहा है वहीं उनके घरों पर बुलडोजर भी चल रहा है।