नशे में मिलने पर होली में हवालात की होगी सैर…..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। होली के दौरान चौक-चौराहों पर यूपी पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। होली को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। निर्देश के मुताबिक सभी विभाग अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन करें। निर्देश के मुताबिक 7 मार्च को शाम बजे से 9 मार्च सुबह 7 बजे तक यूपी को बिजली कटौती मुक्त रखा गया है। ये व्यवस्था सुनिश्चित करने और समस्या के आने पर डिस्कॉम के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
मेश पाल ने अतीक अहमद से लिए थे 5 करोड़…..
उन्होंने कि यूपी में कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए अधिकारी अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 1912 पर आपूर्ति संबंधी समस्या की जानकारी मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उसके अलावा विद्युत विभाग ने बिजली चोरी रोकने को लेकर भी टीम बनाई है। इस दौरान कहीं भी होली की हुड़दंग होते या नशे में कोई वाहन दौड़ाता दिखा, तो कन्ट्रोल रूम से मैसेज कर उन्हें फौरन दबोच लिया जाएगा। वहीं, इमरजेंसी में मरीज़ों को इलाज मिल सकेगा। इस दौरान केवल गंभीर रोगी ही भर्ती किए जाएंगे।