ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दरोगा में चयनित होने पर दो सिपाहियों को दी गई विदाई….

0

जौनपुर :- चन्दवक थाना के अंतर्गत बजरंगनगर चौकी पर तैनात 2019 बैच के दो कॉन्स्टेबल सचिन यादव और विभोर सिंह का चयन उत्तरप्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर हुआ । उन्होंने बताया कि हम दोनों लोगों को यहाँ क्षेत्र में रहकर ड्यूटी करना और जनता का इतना प्यार मिला कि हमने यहाँ ढाई वर्ष बिता दिए और पता भी नहीं चला । इस अवसर पर बजरंगनगर चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह ने फुल पहनाकर और मिठाई खिलाकर विदाई दी । इस मौके पर हेड कांस्टेबल विनोद चतुर्वेदी , हेड कांस्टेबल मो० आलम , हेड कांस्टेबल हरेंद्र यादव , कांस्टेबल अजय प्रजापति , सूर्यभान सिंह , आशीष तिवारी , मो० मोबिन , प्रियांशु मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे ।

भाई ने ऐसे मनाया छोटे भाई का बर्थडे…..

रिपोर्ट – आयुष सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.