पुलिस को हजम नहीं हो रही सद्दाम के मकान मालिक की कहानी…..
अशरफ के साले सद्दाम को फाइक इंक्लेव में मकान किराये पर देने वाले आजमनगर निवासी मोहम्मद हसीन ने भले ही उस पर रिपोर्ट दर्ज करा दी हो लेकिन पुलिस को उनकी कहानी हजम नहीं हो रही है।इस रिपोर्ट में मोहम्मद हसीन ने बताया था कि उनके भाई मोहम्मद तस्लीम का मकान फाइक इंक्लेव है, जिसकी देखरेख वह करते हैं। उन्होंने रिपोर्ट में लिखाया कि कुछ समय पहले मुस्ताक नाम के व्यक्ति ने एग्रीमेंट के जरिये उनसे मकान किराये पर लिया था। जनवरी 2023 में उन्हें पता लगा कि किरायेदार मुस्ताक नहीं, सद्दाम है।
कार्डधारकों को कोटेदार से मिलेगी पर्ची और SMS….
मुस्ताक ने उन्हें धमकी भी दी लेकिन वह मामले को छिपाए रहे। पुलिस का कहना है कि मकान मालिक ने जनवरी में इस मामले की जानकारी होने के बावजूद सूचना नहीं दी। इस वजह से वह भी जांच के घेरे में है। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली जाएगी। इससे आगे की चीजें सामने आएंगी। सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी अशरफ के एक और गुर्गे को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है।उसका भी नक्शा बनाया गया है। लल्ला गद्दी समेत अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।