ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

महंगाई से त्रस्त जनता को मिलेगी बड़ी राहत, घटेंगे ब्रेड और बिस्कुट के दाम…..

0

महंगाई की मार (Effect of inflation) से आजिज आ चुकी आम जनता को जल्द ही राहत मिल सकती है। सरकार (government) ने ब्रेड व बिस्कुट से लेकर आटा तक की कीमत को घटाने के लिए अपने गोदामों में जमा गेहूँ को खुले बाजार में बेचा है। भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) (एफसीआई) ने ई-नीलामी के पाँचवें दौर में आटा मिलों सहित अन्य थोक उपभोक्ताओं (bulk consumers) को 5.39 लाख टन गेहूँ बेचा। इस कदम से खुले बाजार में भी गेहूँ की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

POCO अपना नया 5G स्मार्टफोन भारत में करने जा रही लॉन्च, कंपनी ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट…..

वहीं इन थोक ग्राहकों में कई आटा मिलों से लेकर कंफेश्नरी इकाइयाँ (confessional units) शामिल हैं, ऐसे में इनकी कीमतों में असर देखने को मिल सकता है। खाद्य मंत्रालय के अनुसार, गेहूँ और गेहूं आटे की खुदरा कीमतों को कम करने के कदमों के तहत पिछले चार दौरों में लगभग 23.47 लाख टन गेहूं खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत थोक उपयोगकर्ताओं को बेचा गया था। अगली साप्ताहिक ई-नीलामी (e-auction) 15 मार्च को होगी। ई-नीलामी का पांचवाँ दौर नौ मार्च को आयोजित किया गया था और एफसीआई के 23 क्षेत्रों में स्थित 657 डिपो से लगभग 11.88 लाख टन गेहूँ बिक्री के लिए रखा गया था।

RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही बैंकों द्वारा दिए जा रहे होम लोन हुए महंगे, सभी बैंकों ने बढ़ाया होम लोन पर इंटरेस्ट…..

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘1,248 बोलीदाताओं को करीब 5.39 लाख टन गेहूँ बेचा गया है।’’ औसत आरक्षित मूल्य 2,140.29 रुपये प्रति क्विंटल के मुकाबले औसत बिक्री मूल्य 2,197.91 रुपये प्रति क्विंटल था। बयान में कहा गया है कि बोली की अधिकतम संख्या 100 से 499 टन तक की मात्रा के लिए थी, इसके बाद 500-999 टन और 50-100 टन के लिए लगाई गई थी। मंत्रालय के अनुसार, नीलामी के दौरान कुल कीमत बताती है कि बाज़ार नरम हो चला है और कीमतें औसतन 2,200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे चल रही हैं। नीलामी के चार दौर में बिके करीब 23.47 लाख टन गेहूँ में से 19.51 लाख टन का उठाव खरीदारों (buyers) ने कर लिया है। पहली नीलामी के बाद, ओएमएसएस (OMSS) के तहत गेहूँ की संचयी बिक्री 45 लाख टन के कुल आवंटन के मुकाबले 28.86 लाख टन तक पहुँच गई।

H3N2 वायरस ने ली दो लोगों की जान, इससे संक्रमित मरीज को ठीक होने में लग रहा काफ़ी समय…..

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस तरह की बिक्री ने पूरे देश में गेहूँ और गेहूँ आटा कीमत को कम करने में महत्वपूर्ण असर डाला है, जिसके ओएमएसएस के तहत गेहूँ की खुली बिक्री के लिए भविष्य की निविदाओं (future tenders) के साथ स्थिर बने रहने की उम्मीद है।’’ सरकार ने एक अप्रैल से गेहूँ खरीद का समय शुरू होने के कारण 31 मार्च तक गेहूँ का उठाव कार्य पूरा करने की अनुमति दे दी है। ओएमएसएस के तहत बिक्री के लिए कुल 50 लाख टन गेहूँ आवंटित किया गया है। गेहूँ की आवंटित मात्रा में से एफसीआई (FCI) को साप्ताहिक ई-नीलामी के माध्यम से 15 मार्च तक थोक उपयोगकर्ताओं को कुल 45 लाख टन गेहूँ बेचने के लिए अधिकृत किया गया है।

ED की पूछताछ के बाद पत्नी की बिगड़ी तबीयत के चलते तेजस्वी यादव ने आज CBI के सामने पेश होने से किया इंकार…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.