POCO अपना नया 5G स्मार्टफोन भारत में करने जा रही लॉन्च, कंपनी ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट…..
पोको अपना एक नया 5G स्मार्टफोन Poco X5 5G को भारत (India) में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस लॉन्च को लेकर ऑफिशियली ऐलान (officially announcement) भी कर दिया है। पोको ने हाल ही में Poco X5 Pro 5G को भारतीय बाजार (Indian market) में उतारा था और इसके बाद से यूज़र्स इसके लोअर वेरिएंट (Lower Variant) का इंतज़ार कर रहे थे। कंपनी 14 मार्च को इसे लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबली लॉन्च (globally launch) किया जा चुका है। कंपनी Poco X5 5G को फ्लिकार्ट (Flipkart) पर लॉन्च करेगी। पोको ने ग्लोबल मार्केट (Global Market) में इसे तीन करल वेरिएंट ब्लैक, ग्रीन और ब्लू में लॉन्च किया था। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत करीब 25 हज़ार रुपये रखी गई थी। लेकिन, माना जा रहा है कि कंपनी भारत में टफ कंप्टीशन को देखते हुए इसे 20 के अंदर लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि Poco X5 5G में यूज़र्स को क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और क्या 20 हज़ार रुपये में इस फोन को लेना सही होगा या नहीं…?

Poco X5 5G के स्पेसिफिकेशन-
(1.) Poco X5 5G में यूज़र्स को 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
(2.) डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास (gorilla glass) 3 की प्रोटेक्शन होगी।
(3.) भारतीय मार्केट में भी यह स्मार्टफोन तीन कल ऑप्शन पर्पल, ग्रीन और ब्लू में मिलेगा।
(4.) इस 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और एड्रेनो 619 जीपीयू (GPU) का सपोर्ट दिया गया है।
(5.) Poco X5 5G में 8 GB की LPDDR4X रैम और 256GB की स्टोरेज (storage) दी गई है।
(6.) इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप (triple camera setup) आता है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 MP का, दूसरा कैमरा 8 MP का अल्ट्राइवड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर (macro sensor) वाला कैमरा मौजूद है।
(7.) फ्रंट में सेल्फी (selfie) के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
(8.) कंपनी ने इसमें Poco X5 5G में 5 mAh की बैटरी दी है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग (fast charging) को सपोर्ट करती है।
H3N2 वायरस ने ली दो लोगों की जान, इससे संक्रमित मरीज को ठीक होने में लग रहा काफ़ी समय…..

Poco X5 5G के नेगेटिव प्वाइंट्स-
पोको ने Poco X5 5G को भारत में 20 हज़ार के प्राइस रेंज पर लॉन्च कर सकती है लेकिन कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन कई ऐसे फीचर्स को नहीं दिए हैं जिससे यूजर्स निराश हो सकते हैं। इतने रुपये देने के बावजूद इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट (display fingerprint) नहीं दिया गया है। इसमें UFS स्टोरेज 2.2 दी गई है जिसे और भी इंप्रूव किया जा सकता था। कंपनी अगर इस प्राइस रेंज में डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन देती तो ज़्यादा बेहतर होता। प्रोसेसर को भी इंप्रूव किया जा सकता था। इस सेगमेंट (segment) के कई स्मार्टफोन्स स्नैपड्रैगन (snapdragon) 710 चिपसेट के साथ आते हैं जबकि Poco X5 5G में यूज़र्स को को स्नैपड्रैगन 695 मिलने वाला है।