ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ED की पूछताछ के बाद पत्नी की बिगड़ी तबीयत के चलते तेजस्वी यादव ने आज CBI के सामने पेश होने से किया इंकार…..

0

सीबीआई (CBI) ने बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejaswi Yadav) को समन (summon) किया और आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है। नौकरी के बदले जमीन स्कैम के मामले में ये समन जारी किया गया है। लेकिन बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने आज भी पेश नहीं होंगे। सूत्रों ने बताया कि ईडी के छापे (ED raid) के बाद उनकी पत्नी को कल दिल्ली (Delhi) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लगातार तीन जीत के साथ मुंबई इंडियंस टॉप पर…..

वह गर्भवती हैं और बारह घंटे की पूछताछ (inquiry) के बाद बीपी की समस्या के कारण बेहोश हो गई थीं। आपको बता दें कि 4 मार्च को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन विधानसभा सत्र (assembly session) का हवाला देते हुए वो नहीं पहुँचे थे। ऐसे में आज सीबीआई ने इस मामले में फिर से समन भेजा है और आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है। कल ईडी की टीम तेजस्वी के दिल्ली आवास पर पहुँची थी जहाँ उनसे पूछताछ की गई थी।

पुलिस को हजम नहीं हो रही सद्दाम के मकान मालिक की कहानी…..

बता दें कि कल ईडी ने दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी के आवास पर पहुँचकर पूछताछ की थी। वहीं, आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तलब किया था। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) (राजद) (RJD) के नेता को शनिवार दोपहर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था, लेकिन वह पत्नी के स्वाथ्य के कारण सीबीआई मुख्यालय नहीं पहुँचेंगे। सीबीआई के मुताबिक, उन्होंने एजेंसी से कहा है कि उनकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है, वो अस्पताल में हैं इसलिए आज आना संभव नहीं है। सीबीआई ने उनकी बात मान ली है। अब आगे कब बुलाया जाएगा ये सीबीआई सोमवार को तय करके नया समन देगी।

कार्डधारकों को कोटेदार से मिलेगी पर्ची और SMS….

Leave A Reply

Your email address will not be published.