शाइस्ता परवीन को बीएसपी नहीं लड़ाएगी मेयर का चुनाव…..
प्रयागराज : 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के पहले दिन से ही इस मुद्दे पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहा है। हर दल खुद को न सिर्फ पाक साफ बता रहा है बल्कि दूसरे पर सवाल दागने से पीछे नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती काफी नाराज हैं। उन्होंने इससे पहले भी कहा था कि दोषी साबित होने पर पार्टी शाइस्ता पर कार्रवाई करेगी। इसमें अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद का नाम सामने आया था।
एन.एस.एस का हर छात्र देश की सेवा के प्रति तैयार – अहमद अब्बास खान…..
पुलिस को मिले इनपुट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इस पूरी साजिश में शामिल रहीं। पुलिस ने शाइस्ता के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। हालांकि शाइस्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी में है। शाइस्ता परवीन को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है।
महंगाई से त्रस्त जनता को मिलेगी बड़ी राहत, घटेंगे ब्रेड और बिस्कुट के दाम…..