Teacher of the Year अवॉर्ड पाने वाली शिक्षिका को हुई जेल…..
अमेरिकन स्टेट कैलिफोर्निया की नेशनल सिटी में एक महिला टीचर, जो ‘टीचर ऑफ द ईयर’ (Teacher of the Year) का अवॉर्ड से सम्मानित की गई थी, वो अब बाल यौन शोषण मामले में 14 आरोपों का सामना कर रही है।
‘टीचर ऑफ द ईयर’
अवॉर्ड जीतने वाली शिक्षिका को जेल लाटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन मा (Female Teacher Jacqueline Ma) नेशनल सिटी में एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका थीं। वह कैलिफोर्निया के लिंकन एकर्स एलीमेंट्री स्कूल में पढ़ाती थीं। उनके रूम में छठी कक्षा तक के बच्चों की क्लास लगती थी। पढ़ाई में उनके बेहतरीन योगदान को देखते हुए उन्हें हाल ही में ‘टीचर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। बच्चों के साथ छेड़खानी करती थी टीचर, अब गिरफ्त में जैकलीन की उम्र लगभग 34 साल है। वह अभी जवान हैं, लेकिन उनको सजा होने पर उनकी बाकी जिंदगी सलाखों के पीछे ही बीतने के आसार हैं।
शाइस्ता परवीन को बीएसपी नहीं लड़ाएगी मेयर का चुनाव…..
एक समाचार विज्ञप्ति के अनुसार, नेशनल सिटी में सोमवार को एक दंपति ने पुलिस डिपार्टमेंट से यह कहते हुए संपर्क किया था कि उन्हें डर है कि उनकी 13 वर्षीय बेटी के साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, उसे पहले भी “कई गुंडागर्दी के आरोपों” में जेल में डाल दिया गया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया था। हालांकि, इस बार वह अब लास कॉलिनास डिटेंशन फैसिलिटी में कैद में रखी जा रही है, और उसे जमानत भी नहीं मिलने वाली। जैकलीन पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखने के 7 मामलों और बच्चों के यौन शोषण के 4 मामलों का आरोप लगाया गया है।
एन.एस.एस का हर छात्र देश की सेवा के प्रति तैयार – अहमद अब्बास खान…..
उस पर एक बच्चे के साथ भद्दी व कामुक हरकतें करने के भी दो आरोप लगाए गए हैं। अंत में, उस पर एक गवाह को गवाही देने से रोकने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। ‘टीचर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीतने वाली शिक्षिका को जेल लाटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन मा (Female Teacher Jacqueline Ma) नेशनल सिटी में एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका थीं। वह कैलिफोर्निया के लिंकन एकर्स एलीमेंट्री स्कूल में पढ़ाती थीं। उनके रूम में छठी कक्षा तक के बच्चों की क्लास लगती थी। पढ़ाई में उनके बेहतरीन योगदान को देखते हुए उन्हें हाल ही में ‘टीचर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
महंगाई से त्रस्त जनता को मिलेगी बड़ी राहत, घटेंगे ब्रेड और बिस्कुट के दाम…..