रामायण-दुर्गा पाठ कराने पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य…..
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के मौके पर दुर्गा सप्तशती का पाठ और रामनवमी के दिन अखंड रामायण के पाठ के सरकार के ऐलान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी इसको लेकर हमलावर है। डिप्टी सीएम ने कहा, रामचरित मानस का अनुष्ठान कराने में गलत क्या है। इसमें सवाल-जवाब की कोई बात ही नहीं है। इनका तहसील और ब्लॉक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ”सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए काम करना होगा और यह अच्छी बात है शक्ति की उपासना होनी चाहिए नवरात्र में दुर्गा सप्तशती पर पाठ होगा सरकार ने आदेश जारी किया है।
अगर आपके मोबाइल में भी मिल रहे ऐसे संकेत समझ जाइए हैक हो गया है…..
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ”अखिलेश यादव को भी सद्बुद्धि आए. उन्हें भी पूजा पाठ में शामिल होना चाहिए। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ”अखंड रामायण का पाठ भी होगा और दुर्गा सप्तशती की उपासना भी होगी। मुकेश मेश्राम का कहना है कि संस्कृति विभाग मिशन शक्ति का अभियान पिछले कई वर्षों से चला रहा है जिसमे महिला सशक्तिकरण को दर्शाया जाता है। उसी के तहत नवरात्रि पर कार्यक्रम होंगे और प्रदेश भर में भक्तिमय और धार्मिक माहौल देखने को मिलेगा।