ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में फिर बदलेगा मौसम…..

0

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड (UP Uttarakhand Weather Update) समेत देश के कई राज्यों में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते दिनों छिटपुट बारिश से तपिश थोड़ी कम हुई थी, लेकिन मौसम के बदलते ही लोग सूरज की तपिश से बेहाल हैं। आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। जिसके मुताबिक, 16 मार्च से लेकर 19 मार्च तक बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी।

H3N2 वायरस से इस राज्य में पहली मौत, तेजी से फैल रहा संक्रमण…..

उत्तर भारत, पूर्वी भारत और मध्य भारत में बारिश हो सकती है। एक या दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। पहाड़ों पर भारी हिमपात होगा, जिसका असर निचले इलाकों पर भी देखने को मिलेगा। मार्च के महीने में और भी पश्चिमी विक्षोभ आ सकते हैं। जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्यों में कहीं ज्यादा बारिश तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

रामायण-दुर्गा पाठ कराने पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य…..

बारिश के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। कुछ राज्यों में 16 मार्च से जबकि कुछ प्रदेश में 17 मार्च तक बारिश की गतिविधि शुरू हो जाएगी। एंजेसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिमी हिमालय, उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब और हरियाणा में छिटपुट बारिश गतिविधियां संभव हैं। इसके अलावा सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।

अगर आपके मोबाइल में भी मिल रहे ऐसे संकेत समझ जाइए हैक हो गया है…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.