रेलवे स्टेशन पर ड्रम के अंदर ठूंसी मिली महिला की लाश…..
कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में 24 घंटे के अंदर महिला की हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। यहां पुलिस अपराधों को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन ऐसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को यहां एक इलाके में तब हड़कंप मच जब एक महिला का शव संदिग्ध हालात में ड्रम में पड़ा मिला। बताया जा रहा है महिला की हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया। यहां इलाके में महिला का शव मिलने की सूचना बिजली की तरह फैल गई, जिसने भी इस मामले के बारे में सुना दंग रह गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फौरन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लुटेरी दुल्हन ने 22 दूल्हों को ठगा, 23वां निकला शातिर…..
इस दौरान पुलिस के हाथ पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लगी। बताय जा रहा है इसमें तीन युवकों को महिला का शव ठिकाने लगाते देखा गया। युवक आटो से आए और रेलवे स्टेशन के बाहर ड्रम फेंक कर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है। जल्द ही इस मामले में पुलिस द्वारा बड़े खुलासे के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि इस तरह का यह मामला नहीं है। इससे पहले भी यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के पास ऐसा ही मामला सामने आया था।