नौकरी से निकाले गए युवक ने किया तेजाब हमला…..
नोएडा: आपने नौकरी जाने से परेशान कई लोगों को देखा होगा, मगर देश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां नौकरी से निकालने पर युवक ने सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी 15 गाड़ियों पर तेजाब (Acid) डाल दिया। आपको यह मामला भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन घटना का पता चलने के बाद सोसायटी ही नहीं आसपास के इलाके के लोग भी हैरान रह गए। यहां के सेक्टर 75 स्थित मैक्सवेलस्नो व्हाइट हाउस सोसायटी में एक सनकी युवक ने सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी लगभग 15 कारों पर तेजाब फेंक दिया। इसकी वजह से गाड़ियों के पेंट और शीशे खराब हो गए, वहीं सनकी युवक का कार पर तेजाब डालते हुए यह हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सम्मान के साथ खरीदारी के लिए है बापू बाजारः प्रो. निर्मला एस. मौर्य…..
आरोपी युवक का नाम रामराज है और वह मूलरूप से यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है रामराज सोसाइटी में कारों की सफाई का काम करता था। बिल्डिंग में रहने वाले लोग उसके काम से खुश नहीं थे जिसकी वजह से बीते कुछ दिन पहले ही उसे काम से हटा दिया था। अपनी नौकरी छूटने से नाराज होकर रामराज ने सोसायटी की पार्किंग में खड़ी लगभग 15 गाड़ियों पर तेजाब फेंक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।