विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्री का मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बोगी में फैला धुंआ…..
पटना: भागलपुर रूट के जमालपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब प्लेटफार्म संख्या-1 पर आयी भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक डिब्बे से लोगों ने धुआं निकलते देखा.बताया गया है कि 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार को जमालपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर रुकी। इस दौरान एस-9 कोच से धुआं निकलते देख रेलयात्रियों में अफरा-तफरी बन गयी। सुरक्षाकर्मी और रेलकर्मी कोच के पास पहुंचे। उसी समय तेज आवाज के साथ युवक के पैंट के दाहिने पॉकेट में रखा हुआ मोबाइल विस्फोट कर गया। इससे युवक के पैंट में आग लग गयी।
CDR के सहारे दबोची जाएगी शाइस्ता परवीन!
साथ ही कोच में धुआं फैल गया। वहीं पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद अन्य रेलयात्री ट्रेन पर सवार हुए। घायल युवक मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआकोल निवासी राजकुमार प्रसाद का पुत्र संदीप कुमार है। संदीप कुमार के पॉकेट से एक जनरल टिकट संख्या 17353454 बरामद किया गया। र्घटना की जानकारी देने के लगभग आधे घंटे बाद पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर का एंबुलेंस स्टेशन पहुंच पाया। उसमें कोई भी चिकित्सक नहीं थे। मामले में स्वास्थ्यकर्मियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।