ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

CDR के सहारे दबोची जाएगी शाइस्ता परवीन!

0

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अहम आरोपी और बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की लोकेशन पुलिस को मिली है। पुलिस ने शाइस्ता की लोकेशन कॉल डिटेल के माध्यम से निकाली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात से संबंधित हरेक व्यक्ति के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखा गया है। इनमें कई लोगों के मोबाइल का डायवर्जन भी सुना जा रहा है। इसी बीच अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के मोबाइल फोन का लोकेशन मिला है। बता दें कि इस वारदात के शूटर समेत अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं। जबकि पुलिस और एसटीएफ की टीमें हत्यारोपियों और वारदात से जुड़े लोगों की तलाश में अब तक 12 राज्यों के 650 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

नौकरी से निकाले गए युवक ने किया तेजाब हमला…..

लेकिन अभी तक पुलिस को कोई खास लाभ नहीं मिला है। पुलिस की माने तो अब तक इस वारदात से जुड़े कई लोगों की सटीक लोकेशन मिली है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार होने में सफल हो जा रहे हैं। इसके अलावा वारदात से जुड़े लोग लगातार लोकेशन भी बदल रहे हैं। हाल ही में पुलिस को बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मेरठ में सटीक लोकेशन मिला था। इस लोकेशन पर पुलिस पहुंच भी गई थी, लेकिन पुलिस की दबिश से कुछ मिनट पहले ही वह फरार हो गया।

सम्मान के साथ खरीदारी के लिए है बापू बाजारः प्रो. निर्मला एस. मौर्य…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.