ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज…..

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी शुक्रवार (17 मार्च) को केंद्रीय कैबिनेट (Union cabinet) की बैठक होगी। संसद में चल रहे बजट सत्र के दूसरे चरण में मचे बवाल के बीच होने जा रही ये कैबिनेट बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट की इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में रहा है। गुरुवार को ही केंद्र सरकार की ओर से 6 सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामलों वाले राज्यों को अलर्ट भी किया जा चुका है।

विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्री का मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बोगी में फैला धुंआ…..

संभावना जताई जा रही है कि कोविड 19 महामारी पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (da hike) को लेकर शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान को मंजूरी मिल सकती है। वहीं, शुक्रवार को होने वाली स्पेशल कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान होने की संभावना बढ़ गई है।

CDR के सहारे दबोची जाएगी शाइस्ता परवीन!

Leave A Reply

Your email address will not be published.