ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बागेश्वर धाम‌‌ सरकार का आज मुंबई में लगेगा दिव्य दरबार, एक लाख भक्तों की जुटेगी भीड़…..

0

महाराष्ट्र। भारत (India) को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) घोषित करने की मुहिम चला रहे बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) का आज मुंबई (Mumbai) में दिव्य दरबार (divine court) लगने वाला है। वहाँ लगभग एक लाख भक्तों की भीड़ जुटने वाली है। देश के कोने-कोने से भक्त मुंबई (Mumbai) पहुँच गए हैं। बाबा का वहाँ दिव्य दरबार सज गया है जहाँ एक ओर संत तुकाराम (Saint Tukaram) के अपमान का आरोप लगाकर विपक्ष बागेश्वर धाम सरकार के प्रोग्राम का विरोध कर रहा है, इसके बावजूद भी भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं है।

Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आज इस्लामाबाद में थी पेशी, रास्ते में काफिले में हुआ हादसा

बागेश्वर बाबा के दरबार के लिए तैयारियाँ भी बहुत बड़े पैमाने पर की गई हैं। बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार का ये दरबार 2 दिनों तक चलेगा। 18 मार्च यानी आज महादिव्य दरबार चलेगा और कल यानी 19 मार्च को दिव्य दर्शन (divine vision) और सनातन चर्चा (Eternal discussion) का कार्यक्रम रखा गया है। मुंबई में बाबा बागेश्वर की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है, आप इस बात से अंदाजा लगाइए कि जिस मैदान में बाबा का प्रोग्राम होना है उसकी कैपेसिटी एक लाख से ज़्यादा की है।

K L Rahul ने टीम इंडिया की डूबती नाव को दिया सहारा, पक्की की जीत…..

बाबा के भक्तों को पंडाल (pandal) में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए 7 कॉमन एंट्री गेट बनाए गए और 2 वीआईपी एंट्री गेट (VIP entry gate) बनाए गए हैं। सिक्योरिटी को लेकर भी प्रॉपर अरेंजमेंट किया गया है। आस-पास के तमाम होटल और लॉज (lodge) एक दिन पहले से ही फुल हो गए हैं। इतना ही नहीं वेस्टर्न रेलवे (Western railway) भी दो दिन के लिए एक्स्ट्रा लोकल ट्रेन ऑपरेट (extra local train operate) करने वाली है। कल बाबा एक बार फिर मीरा रोड (Mira road) पर ही सेंट्रल पार्क (Central park) में अपना दरबार सजाने वाले हैं।

दरबार में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। बाबा के नाम की टोपी और टीशर्ट वाली दुकानें सज गई हैं। शिवसेना (Shiv Sena) की विधायक गीता जैन खुद बाबा के दिव्य दरबार की तैयारियों में लगी हैं। लेकिन कांग्रेस (Congress), शिवसेवा के उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakrey) गुट और NCP के साथ-साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने भी बागेश्वर धाम सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। बाबा बागेश्वर के संत तुकाराम (Sant Tukaram) पर दिए गए बयान पर बड़ा विवाद (controversy) हुआ तो बाबा ने माफ़ी माँग ली। लेकिन विपक्ष कह रहा है कि माफ़ी से गुनाह कम नहीं हो जाता।

NASC के सुब्रमण्यम हॉल में मोटे अनाज पर 2 दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का PM मोदी ने किया उद्घाटन…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.