Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आज इस्लामाबाद में थी पेशी, रास्ते में काफिले में हुआ हादसा
पाकिस्तान (Pakistan) में आज लाहौर (Lahore) से लेकर इस्लमाबाद (Islamabad) तक हलचल है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former prime minister of Pakistan Imran Khan) की इस्लामाबाद में पेशी है, लेकिन रास्ते में इमरान के काफिले में हादसा हो गया। इमरान के काफिले की तीन गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं। इमरान हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ।
NASC के सुब्रमण्यम हॉल में मोटे अनाज पर 2 दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का PM मोदी ने किया उद्घाटन…..
बता दें कि तोशाखाना केस (Toshakhana Case) में थोड़ी देर में इमरान की पेशी होनी थी और अगर कोर्ट (court) से राहत नहीं मिली तो इमरान खान आज ही गिरफ़्तार (arrest) हो सकते हैं। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ियाँ आपस में टकरा गई हैं। हादसे में इमरान खान पूरी तरह सुरक्षित हैं। तोशाखाना केस में पेशी (Appearance in Toshakhana case) के लिए इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। बता दें कि इस्लामाबाद प्रशासन (Islamabad administration) ने शुक्रवार रात को राजधानी में धारा-144 लागू कर दी थी, जिसके तहत निजी कंपनियों, सुरक्षा गार्ड या अन्य व्यक्तियों के लिए हथियार रखना प्रतिबंधित है।
इमरान पर पिछले साल नवंबर में जानलेवा हमला हुआ था। अदालत ने पिछले गुरुवार को सुनवाई में इमरान की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ़्तारी वारंट (non bailable arrest warrant) को सस्पेंड करने की माँग की गई थी। बहरहाल, इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad Highcourt) ने इमरान के खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ़्तारी वारंट को स्थगित करते हुए शुक्रवार को उन्हें एक अवसर दिया था, ताकि वह तोशाखाना मामले की सुनवाई कर रही जिला अदालत (District Court) में शनिवार को पेश हो सकें।
K L Rahul ने टीम इंडिया की डूबती नाव को दिया सहारा, पक्की की जीत…..