ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

NASC के सुब्रमण्यम हॉल में मोटे अनाज पर 2 दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का PM मोदी ने किया उद्घाटन…..

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को नई दिल्ली (New Delhi) में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (NASC) के सुब्रमण्यम हॉल (Subramaniam Hall) में मोटे अनाज (coarse grains) पर 2 दिन तक चलने वाले वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन (Inauguration of Global Conference) किया। इसके साथ ही उन्होंने इस साल मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के अवसर पर एक डाक टिकट (Postage stamp) और एक सिक्का भी जारी किया। कार्यक्रम के दौरान मोटे अनाज पर एक वीडियो भी जारी किया गया।

दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज…..

सरकार ने मोटे अनाज को ‘श्री अन्न’ (Shree Anna) नाम दिया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) और 6 देशों के उनके समकक्ष भी शामिल हुए। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि भारत (India) के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित किया। उन्होंने कहा, ‘भारत मोटे अनाज या ‘श्री अन्न’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। भारत के मोटा अनाज मिशन से ढाई करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों (small and marginal farmers) को लाभ होगा।

विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्री का मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बोगी में फैला धुंआ…..

मोटा अनाज प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों में और रसायनों (chemicals) एवं उर्वरकों (fertilizers) का इस्तेमाल किए बिना आसानी से उगाया जा सकता है।’ बता दें कि भारत के प्रस्ताव के आधार पर, UNGA द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष (IYM) के रूप में घोषित किया गया है। इसके अलावा, IYM 2023 के उत्सव को एक ‘जन आंदोलन’ बनाने और भारत को ‘श्री अन्न के लिए वैश्विक हब’ के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, केंद्र सरकार (Central government) के सभी मंत्रालयों (Ministries), विभागों, राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों, किसानों, स्टार्ट-अप, निर्यातकों (exporters), खुदरा व्यवसायों (retail businesses) और अन्य हितधारकों को किसानों, उपभोक्ताओं और जलवायु के लिए मिलेट के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने और प्रचार करने के लिए लगाया जा रहा है।

CDR के सहारे दबोची जाएगी शाइस्ता परवीन!

भारत में ग्लोबल मिलेट्स (Global Millets) यानी कि श्री अन्न सम्मेलन का आयोजन इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। 2 दिनों तक चलने वाले इस वैश्विक सम्मेलन में उत्पादकों, उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों के बीच पोषक अनाज के प्रचार और जागरूकता, पोषक अनाज की वैल्यू चेन डिवेलपमेंट, पोषक अनाज के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी पहलू, बाजार संपर्क, अनुसंधान और विकास आदि जैसे श्री अन्न से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सत्र आयोजित किए जाएँगे। सम्मेलन में कई देशों के कृषि मंत्री, अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक, पोषण विशेषज्ञ, स्वास्थ्य विशेषज्ञ (health specialist), स्टार्ट-अप उद्योग (start-up industry) के दिग्गज और अन्य हितधारक (stakeholders) भाग लेंगे।

नौकरी से निकाले गए युवक ने किया तेजाब हमला…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.