ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कोल्हापुर में हुई गायों की मौत को‌ लेकर भड़के अबू आजमी, सरकार पर जमकर बरसे…..

0

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गौमाता पर जारी सियासत (politics) थमने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र (budget session of maharashtra assembly) के दौरान गौमाता की मौत व उनकी बदहाली का मुद्दा विधानसभा में उठा। कोल्हापुर (Kolhapur) जिले में हुई गायों की मौत के मुद्दे पर अबू आजमी (Abu Azmi) सरकार (government) पर जमकर बरसे। विधानसभा सदन (assembly house) में इस मुद्दे पर अबू आजमी ने कहा, “कोल्हापुर जिले के काणेरी मठ (Kaneri Math) में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। बासी खाना खाने से 80 से ज़्यादा गाय बीमार हो गई और करीब 42 गायों की मौत हो गई। मेरे विधानसभा क्षेत्र गोवंडी (Govandi) में बहुत क्रिमिनल (criminal) लोग हैं। यहां की आबादी फ्लोटिंग है। यहां जो आता है वह झुग्गी बनाकर रहने लगता है। गाय कूड़ा खा रही है, यह बात मैं कई बार विधानसभा में बोल चुका हूं।” उन्होंने आगे कहा, “अगर किसी दिन (गोवंडी में) किसी क्रिमिनल ने गाय को पकड़कर काट दिया, तो बड़ा फसाद हो सकता है।

जानिए IPL से पहले किस टीम ने‌ बदला अपना कप्तान, और आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह…?

जब मैंने यह मुद्दा हाउस में उठाया था तब कहा गया था कि हम गाय को लाएंगे और उनको पालेंगे, लेकिन आज तक कोई नहीं आया। इनको सिर्फ़ गाय के नाम से मोहब्बत है। गाय को वहां से ले जाइए.. पालिए..अच्छा खाना खिलाइए।” महाराष्ट्र में गौमाता की बदहाली के मुद्दे पर आजमी ने आगे कहा, “नेता लोग मोटे हो रहे हैं और गाय पतली हो रही है। जो गाय का नाम लेते हैं वह गाय का ख़्याल नहीं रख रहे हैं, सिर्फ गाय के नाम पर राजनीति हो रही है।” आजमी ने कहा, “मुझे गाय से मोहब्बत है। आप मुझे जगह दीजिए मैं गाय को पालूंगा। मैं गाय की सेवा करने को तैयार हूं। गाय हमारी माता है, लेकिन उसे छोड़ दिया जाता है।

बाप के दम पर अपने कॉलेज में भी जमकर गुंडई करता था अतीक अहमद का मनबढ़ बेटा असद….

अगर आप गाय को माता मानते हो, तो उस गाय की खिदमत माँ की तरह करो.. तब मैं समझूंगा कि सही में गाय इनके लिए माता है अन्यथा यह बातें सिर्फ़ ढकोसला है।” पिछले महीने कोल्हापुर के काणेरी मठ में पंचमहाभूत लोकात्सव (Panchmahabhoot Lokatsav) के दौरान गायों की मौत का मामला सामने आया था। आरोप है कि बासी खाना खाने की वजह से इन गायों की मौत (death) हुई थी। इस मामले की जांच (investigation) चल रही है। इस मामले पर काणेरी मठ का कहना था कि यह घटना बहुत ही दुखदायी है। हम दिन-रात मेहनत कर गायों का संरक्षण कर रहे हैं। किसी ने जानबूझकर यह नहीं किया होगा, अनजाने में यह घटना हुई होगी। काणेरी मठ कोल्हापुर के सबसे पुराने मठ में से एक है और यह कई एकड़ में फैला हुआ है।”

जौनपुर की खुशबू प्रजापति बनीं मिस यू पी क्वीन 2, आजमगढ़ की सोनल श्रीवास्तव बनीं मिसेज यूपी क्वीन….

Leave A Reply

Your email address will not be published.