ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बाप के दम पर अपने कॉलेज में भी जमकर गुंडई करता था अतीक अहमद का मनबढ़ बेटा असद….

0

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal carnage) से पूरे देश में चर्चित हो चुका बाहुबली अतीक अहमद (Ateek Ahmed) का बेटा असद (Asad) अपने कॉलेज में भी जमकर गुंडागर्दी (hooliganism) करता था। दरअसल, अतीक अहमद के पांचों बेटे प्रयागराज के जिस कॉलेज में पढ़ते थे, वहां उन्हें स्कूली किताबें पढ़ने में कम और जुर्म की दास्तान लिखने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई थी। प्रयागराज के सेंट जोसफ कॉलेज (St.Joseph college) में अतीक के बेटों का सिक्का चलता था और उनके सामने बोलने की हिम्मत किसी में भी नहीं थी। अतीक अहमद के पांचों बेटे प्रयागराज के सेंट जोसफ कॉलेज में पढ़ा करते थे।

जौनपुर की खुशबू प्रजापति बनीं मिस यू पी क्वीन 2, आजमगढ़ की सोनल श्रीवास्तव बनीं मिसेज यूपी क्वीन….

उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी असद ने जिस बेखौफ तरीके से सरेबाजार गाड़ी से उतरकर घटना को अंजाम दिया था उसे पूरी दुनिया ने देखा है। असद की यह बदमाशी नई नहीं थी बल्कि कॉलेज में भी वह खूब गुंडागर्दी करता था, और अतीक का बेटा होने की वजह से कोई उसे कुछ कह नहीं पाता था। सेंट जोसेफ कॉलेज में असद आए दिन दूसरे छात्रों के साथ मारपीट किया करता था और वहाँ काम करने वाले कर्मचारियों तक को नहीं बख़्शता था। असद का कॉलेज में किस कद्र खौफ था इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि असद के सीनियर भी लड़ाई-झगड़ों के मामले में असद के पास मदद लेने आते थे क्योंकि सब जानते थे वह अतीक अहमद का बेटा है।

कांग्रेस ने कर्नाटक के युवाओं को दिया बेरोजगारी भत्ता देने का आश्वासन….

पता चला है कि कुछ साल पहले कॉलेज में हुई एक खेल प्रतियोगिता (Sports competition) में असद की टीम हार गई तो उसने जीतने वाली टीम के साथ मारपीट की। जब स्कूल के कर्मचारियों ने उसे रोका तो उसने कर्मचारियों को तो पीटा ही, बीच-बचाव करने आए शिक्षकों को भी नहीं छोड़ा। असद महंगी लग्जरी गाड़ियों (expensive luxury cars) में कॉलेज पहुंचता था और रुतबा दिखाने के लिए अक्सर हथियार (Weapon) भी ले जाता था, लेकिन अतीक अहमद का इतना प्रभाव था कि कई शिकायतों के बावजूद कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल, टीचर्स, कॉलेज प्रसाशन की हिम्मत नहीं हुई कि वे कभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकें। और धीरे-धीरे असद की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह सरेबाजार गोलियाँ दागने से भी नहीं हिचका।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह पोस्ट निकली फर्जी…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.