इलेक्ट्रिक स्कूटर व कार खरीदने का है मूड तो इन्हीं 10 दिनों के भीतर पूरी कर लें डील, होगा इतना फ़ायदा……
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) या कार (electric car) खरीदने की सोच रहे हैं तो आप अगले 10 दिनों में डील पूरी कर लें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको 1.5 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। दरअसल मार्च खत्म होने के साथ वित्त वर्ष 2022—23 भी खत्म होने जा रहा है। ऐसे में आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर इनकम टैक्स (Income tax) में 1.5 लाख रुपये की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं। सरकार आयकर अधिनियम (income tax act) की धारा 80ईईबी के तहत इलेक्ट्रिक वाहन के लोन पर टैक्स छूट देती है। यह धारा 2019 के केंद्रीय बजट (union budget) में लाई गई थी, जिसका मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का प्रयोग बढ़ाना है।
PCB ने लगाया अड़ंगा, IPL में पड़ सकती है बाधा…..
आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80ईईबी के तहत इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर वित्तीय संस्था से लिए गए कर्ज पर चुकाया ब्याज कर योग्य आय से घटा दिया जाता है। इस धारा के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का लाभ मिल सकता है। धारा 80ईईबी के तहत सालाना 47,000 रुपये के करीब कर बचाया जा सकता है। नॉर्मल गाड़ियों की तुलना में सरकार (government) इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काफी छूट दे रही है। सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय बाजारों (Indian markets) में प्रोत्साहित करने के लिए गाड़ियों पर 3 लाख से 4.5 लाख तक की छूट दे रही है तो वहीं आप इसके अलावा टैक्स फाइलिंग (tax filing) करते समय 1.5 लाख अलग से बचा सकते हैं।
कोल्हापुर में हुई गायों की मौत को लेकर भड़के अबू आजमी, सरकार पर जमकर बरसे…..
इलेक्ट्रिक वाहनों पर पर 80EEB के तहत फायदा उठा सकते हैं। अगर आप व्यक्तिगत करदाता (individual taxpayer) हैं, तो ही इसका लाभ आपको मिलेगा। फर्म (firm), कंपनी (company) या साझेदारी (partnership) के करदाता हैं, तो आपको लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप गाड़ी फाइनेंस (finance) करवा रहे हैं, तो छूट का लाभ आपको किश्तों में भी मिलेगा। ध्यान देने की बात ये है कि EV का लोन किसी वित्तीय संस्थान या गैर – बैंकिग वित्तीय कंपनी (NBFC) से होना चाहिए। अगर रोज़ाना आप 100 किलोमीटर की यात्रा करते हैं और आपकी गाड़ी में रोज 4 लीटर पेट्रोल खर्च होता है तो लगभग आपको रोज़ाना 400 रूपए खर्च करने पड़ेंगे।
जानिए IPL से पहले किस टीम ने बदला अपना कप्तान, और आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह…?
इसके हिसाब से अगर कामकाजी दिनों को जोड़ा जाए तो 25 दिन के हिसाब से आपके 10,000 रूपए सिर्फ गाड़ी के पेट्रोल में खर्च होंगे लेकिन इलेक्ट्रिक कार में आपका खर्च घट कर सिर्फ 500-700 के बीच रह जाएगा। यूँ तो आपको इलेक्ट्रिक कारों की श्रेणी में तीन लाख तक की छूट मिल सकती है लेकिन राज्य दर राज्य और जानकारी के लिए फेम टू मिनस्ट्री ऑफ़ हेवी इंडस्ट्री (fame to ministry of heavy industry) की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं। वहां आपको ये जानकारी आसानी से मिल जाएगी कि जो कार मॉडल आप खरीदना चाहते हैं वो सरकार की सब्सिडी लिस्ट (subsidy list) में आती है या नहीं।
बाप के दम पर अपने कॉलेज में भी जमकर गुंडई करता था अतीक अहमद का मनबढ़ बेटा असद….