ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जानिए IPL से पहले किस टीम ने‌ बदला अपना कप्तान, और आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह…?

0

आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब बहुत करीब है। इसके शुरू होने में अब बस दस ही दिन का वक्‍त बचा हुआ है। पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है और कैंप भी लग गए हैं। टीम इंडिया (Team India) के जो खिलाड़ी ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं, वे चेन्‍नई (Chennai) में हैं, 22 मार्च को जैसे ही ये सीरीज खत्‍म होगी, सभी खिलाड़ी अपनी अपनी टीम से जुड़ जाएंगे। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने कप्‍तान का ऐलान किया था और बताया था कि एडन मार्करम (Aden Markram) अगले सीजन के लिए उनके कप्‍ताना होंगे। इससे पहले टीम की कमान केन विलियमसन (Williamson) संभाल रहे थे, लेकिन टीम का पिछला सीजन ठीक नहीं गया तो उन्‍हें न केवल कप्‍तानी से हटाया गया, बल्कि टीम से भी बाहर कर दिया गया।

बाप के दम पर अपने कॉलेज में भी जमकर गुंडई करता था अतीक अहमद का मनबढ़ बेटा असद….

इसके बाद केन विलियमन फिर से ऑक्‍शन में आए और उन पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सबसे ज्‍यादा बोली लगाकर अपने पाले में शामिल कर लिया। यानी अगले सीजन में एसआरएच के कप्‍तान एडन मार्करम होंगे। अब एडन मार्करम को एक और बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और वेस्‍टइंडीज (West Indies) के बीच इस वक्‍त वनडे सीरीज (One day series) खेली जा रही है। दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान टेम्‍बा बावुमा के हाथ में थी, लेकिन अचानक से टीम का कप्‍तान बदल दिया गया है। आईपीएल में सनराइसर्ज हैदराबाद के एडन मार्करम इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी टीम की कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं।

इसका ऐलान कर दिया गया है। हालांकि वे इसलिए कप्‍तान बनाए गए हैं क्‍योंकि बताया जाता है कि टेम्‍बा बावुमा पूरी तरह से फिट नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच आज आख़िरी एक दिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है, उनमें एडन मार्करम कप्‍तानी कर रहे हैं। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण हो नहीं पाया था और दूसरा मैच वेस्‍टइंडीज ने 48 रन से अपने नाम किया था। यानी वेस्‍टइंडीज की सीरीज में बढ़त है। बताया जाता है कि टेम्‍बा बावुमा की मांसपेशियों में खिंचाव है, इसलिए तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने बताया है कि आगे की परेशानी से बचने और एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया है।

जौनपुर की खुशबू प्रजापति बनीं मिस यू पी क्वीन 2, आजमगढ़ की सोनल श्रीवास्तव बनीं मिसेज यूपी क्वीन….

हालांकि टेम्‍बा बावुमा का टीम से बाहर होना, एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्‍योंकि टेम्‍बा टीम के एक अहम सदस्‍य हैं। टेम्‍बा बावुमा ने दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में शानदार 144 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में उन्‍होंने केवल 118 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्‍ले से 11 चौके और सात आसमानी छक्‍के आए। इतनी शानदार पारी के बाद भी टीम वेस्‍टइंडीज से 48 रन के भारी अंतर से हार गई थी। इस बीच जब एडन मार्करम की कप्‍तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम मैदान में उतरी तो उन्‍होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी (bowling) का फैसला किया। इतना ही नहीं, सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए कप्‍तान एडन मार्करम ने टीम ने चार बदलाव भी कर दिए।

कांग्रेस ने कर्नाटक के युवाओं को दिया बेरोजगारी भत्ता देने का आश्वासन….

Leave A Reply

Your email address will not be published.