PCB ने लगाया अड़ंगा, IPL में पड़ सकती है बाधा…..
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अक्सर अपनी हरकतों के कारण चर्चा में रहता है। हाल ही में पीएसएल (PSL) का आठवां सीजन खत्म होने के बाद पीसीबी के चेयरमैन का कार्यभार संभाल रहे नजम सेठी (Nazam Sethi) ने डिजिटल व्यूअरशिप (digital viewership) में आईपीएल (IPL) को पछाड़ने का बेतुका बयान जारी किया था। अब पीसीबी ने अचानक कुछ ऐसा किया है जिससे कहीं ना कहीं आईपीएल में बाधा पड़ सकती है। दरअसल, न्यूज़ीलैंड (New Zealand) की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में पांच टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी बीच आईपीएल भी चल रहा होगा जिसकी शुरुआत 31 मार्च से हो जाएगी।
कोल्हापुर में हुई गायों की मौत को लेकर भड़के अबू आजमी, सरकार पर जमकर बरसे…..
ऐसे में न्यूज़ीलैंड के कई स्टार खिलाड़ी जो आईपीएल में भी टीमों का प्रमुख हिस्सा हैं उन्हें अपने देश के लिए खेलना होगा और वह आईपीएल की टीमों के साथ देरी से जुड़ सकते हैं। हालांकि, अभी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (cricket) की तरफ से इस पर कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन सीरीज का जो शेड्यूल है वो बेहद अटपटा है। अब तो वनडे और टी20 दोनों सीरीज के शेड्यूल में बदलाव भी कर दिया गया है। टी20 सीरीज का शेड्यूल एक-एक दिन आगे बढ़ गया है। पहले सीरीज 13 से 23 अप्रैल के बीच होनी थी। पर अब 14 से 24 अप्रैल तक सीरीज को रिशेड्यूल किया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार अब टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 13 की बजाय 14 अप्रैल को होगा। जबकि अंतिम मुकाबला 23 की बजाय 24 अप्रैल को खेला जाएगा।
जानिए IPL से पहले किस टीम ने बदला अपना कप्तान, और आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह…?
वहीं दूसरा, तीसरा और चौथा मुकाबला क्रमश: 15, 17 और 20 अप्रैल को होगा। इसके अलावा वनडे सीरीज के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक यह सीरीज शुरू और खत्म अपनी पुरानी तारीखों से ही होगी। पहला वनडे मैच 26 अप्रैल को होगा तो पांचवां वनडे 7 मई को खेला जाएगा। जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे वनडे की तारीखों में बदलाव करते हुए क्रमश: 30 अप्रैल, 3 मई और 5 मई को फाइनल किया गया है। आपको बता दें कि 14 अप्रैल से 7 मई तक न्यूज़ीलैंड को व्हाइट बॉल सीरीज (white ball series) पाकिस्तान (Pakistan) में खेलनी है।
बाप के दम पर अपने कॉलेज में भी जमकर गुंडई करता था अतीक अहमद का मनबढ़ बेटा असद….
वहीं न्यूज़ीलैंड के कुछ स्टार खिलाड़ी जैसे केन विलियमसन (गुजरात टाइटंस), टिम साउदी (केकेआर), माइकल ब्रेसवेल (आरसीबी), मिचेल सैंटनर (सीएसके), डेवोन कॉन्वे (सीएसके), फिन एलन (आरसीबी) और लॉकी फर्ग्युसन (गुजरात टाइटंस) अपने देश के लिए खेलने को बाध्य हो सकते हैं। ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजीज़ को बीच सीजन में नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, अभी तक इस सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड का स्क्वॉड नहीं चुना गया है। इससे पहले श्रीलंका (Sri Lanka) वनडे सीरीज के बाद साउदी और विलियमसन को बोर्ड द्वारा जल्दी रिलीज करने की बात कही गई थी। पर पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज पर कोई भी स्थिति साफ नहीं है। अब देखना होगा कि न्यूज़ीलैंड अपना जूनियर स्क्वॉड इस सीरीज के लिए चुनता है या फिर कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आईपीएल छोड़कर आना होगा।
जौनपुर की खुशबू प्रजापति बनीं मिस यू पी क्वीन 2, आजमगढ़ की सोनल श्रीवास्तव बनीं मिसेज यूपी क्वीन….