ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

हिंदू नववर्ष पर छुट्टी को लेकर आज फिर जारी रहा सियासी बवाल, समाजवादी नेता जमकर भड़के…..

0

नई दिल्ली। हिंदू नववर्ष पर आज संसद की छुट्टी पर भी सियासी बवाल जारी है। आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है और इस मौके पर संसद में छुट्टी है। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क और एसटी हसन ने सवाल उठाया है। शफीकुर रहमान ने कहा कि क्रेडिट लेने के लिए आज संसद में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर व कार खरीदने का है मूड तो इन्हीं 10 दिनों के भीतर पूरी कर लें डील, होगा इतना फ़ायदा……

शफीकुर रहमान बर्क ने सवाल किया कि पहले जब हिंदू नववर्ष पर जब संसद बंद नहीं रहती थी तो इस बार छुट्टी का ऐलान क्यों किया गया है। वहीं एसटी हसन ने कहा कि एक खास समुदाय को खुश करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। शफीकुर रहमान ने कहा, ”पहले तो कोई छुट्टी होती नहीं थी लेकिन इस वर्ष चूंकि इनकी संसद चल नहीं पा रही है.. हमने खुद यानि सरकार की पार्टियां नहीं चलने दे रही हैं, इनके MP नहीं चलने दे रहे हैं। हमारी मांग तो ये है कि हमें जेपीसी चाहिए। सवाल उठता है कि लेकिन ये बात इनको सोचनी चाहिए कि इस पर उंगली उठेगी।

PCB ने लगाया अड़ंगा, IPL में पड़ सकती है बाधा…..

ठीक है आपकी संसद नहीं चल पा रही तो कल को बंद कर देते हैं..कल भी जैसा हुआ…रोज बंद हो रही है कल भी बंद हो सकती थी लेकिन इस बार उसे छुट्टी में बदल दिया उसका क्रेडिट हासिल करने के लिए और कोई बात नहीं है। चूंकि इनका नजरिया नफरत फैलाना, हिन्दू-मुस्लिम बेस पर हर काम करते हैं। हमारे इंटरनेशनल लेवल के बहुत बड़े जो त्योहार हैं उनकी भी ये एक दिन की छुट्टी नहीं देते।” वहीं, समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से लोकसभा सांसद एसटी हसन ने रमजान को लेकर एक मांग रखी है। उन्होंने कहा है कि आज अगर नवरात्रि पर छुट्टी की है तो कल रमजान पर भी अवकाश होना चाहिए जिससे मुसलमान को भी लगे की सरकार उनकी भी है और मुसलमान भी इस देश के नागरिक हैं।

कोल्हापुर में हुई गायों की मौत को‌ लेकर भड़के अबू आजमी, सरकार पर जमकर बरसे…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.