ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शुभमन गिल ने अपनी पारी खेल मचाया धमाल, विराट और रोहित रहे पीछे…..

0

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं और सीरीज बराबरी पर है। आज के मैच से ही तय होगा कि सीरीज किसने नाम रहेगी और ट्रॉफी पर कौन सी टीम कब्‍जा करेगी। एक तरफ मैच शुरू हुआ और उसके कुछ ही देर बाद आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। हर बार की तरह इस बार भी रैंकिंग में काफी उलटफेर और बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं।

जानिए किस दिन रिलीज़ होने वाली है जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म “बवाल”…..

खास तौर पर टीम इंडिया के स्‍टार खिलाड़ी और सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल ने कमाल ही कर दिया। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी इस बार की रैंकिंग में अच्‍छा प्रदर्शन किया है। हालांकि मोहम्‍मद सिराज को बड़ा झटका लगा है और वे वनडे की गेंदबाजों की रैंकिंग से नंबर एक कुर्सी से नीचे आ गए हैं। आईसीसी की ओडीआई यानी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल ने नंबर पांच पर अपनी कुर्सी पर कब्‍जा जमाए रखा है। हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में उनका बल्‍ला बहुत ज्‍यादा नहीं चला, लेकिन इसके बाद भी वे अच्‍छी रेटिंग और रैंकिंग लेने में कायमाब रहे हैं।

उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग 735 थी, जो उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के ही खिलाफ पहले वनडे के बाद हासिल की थी, लेकिन अब वे 733 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली 714 की रेटिंग के साथ नंबर नौ पर हैं। रोहित शर्मा की रेटिंग अब बढ़ गई है और ये 704 तक जा पहुंची है। रोहित शर्मा को एक स्‍थान का फायदा मिला है। वे नंबर दस से अब नौ की कुर्सी पर कब्‍जा करने में कामयाब हो गए हैं। टॉप 10 में टीम इंडिया के तीन ही खिलाड़ी हैं।

हिंदू नववर्ष पर छुट्टी को लेकर आज फिर जारी रहा सियासी बवाल, समाजवादी नेता जमकर भड़के…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.