समसपुर पक्षी विहार से लापता हुए सारस को लेकर अखिलेश यादव ने फ़ौरन सरकार को घेरा…..
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) से एक युवक के पास से लाकर समसपुर पक्षी विहार (Samaspur Bird Sanctuary) में छोड़ा गया सारस (Stork) लापता हो गया था, हालांकि बाद में पता चला कि वह दूसरे गाँव में मिल गया है। वन विभाग (Forest department) के अधिकारी इस पक्षी को आरिफ नाम के एक युवक के पास से लाए थे, जिसने इसे घायल होने के बाद पाला था। यह पक्षी बुधवार की देर शाम के बाद गायब हो गया था जिसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट (tweet) कर सरकार (government) को घेरा था।
माहिरा खान ने की शाहरुख खान की तारीफ़ तो सीनेटर ने बना लिया निशाना, जानिए क्या है पूरा मामला..?
बता दें कि सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो वायरल (viral video) होने के बाद आरिफ और सारस की दोस्ती चर्चा का विषय बन गई थी। पक्षी विहार से सारस के गायब हो जाने के बाद कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं था। वन विभाग ने इस पक्षी को आरिफ के कब्जे से लेकर रायबरेली (Raibareli) के समसपुर पक्षी विहार भेजा था। वन विभाग का दावा है कि सारस को पक्षी विहार भेजने से पहले युवक से रजामंदी ली गई थी, जबकि उसने इससे इंकार किया है। प्रभागीय वन अधिकारी डी. एन. सिंह ने बुधवार को बताया कि अमेठी के जामो विकास खंड के मंडखा निवासी आरिफ के पास रह रहे सारस को पक्षी विहार में भेजने के लिए विभाग की एक टीम ने उससे मुलाकात कर सहमति ली थी।
सिंह ने बताया कि सारस को मंगलवार को रायबरेली के ऊंचाहार समसपुर पक्षी विहार भेज दिया गया। उनके मुताबिक इस प्रकिया की वीडियोग्राफी (videography) भी कराई गई। इस बीच आरिफ ने कहा कि वन विभाग की टीम आई और कहा कि ऊपर से आदेश है और हम सारस को लेकर जाएंगे, और वे उसे लेकर चले गए। आरिफ ने कहा कि हम किसान आदमी किसी से झगड़ा भी तो नहीं कर सकते। आरिफ ने कहा कि हमने सारस को ले जाने के लिए रज़ामंदी नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि वह हमारे बच्चे की तरह था, क्या हम उसको ऐसे ही ले जाने देते..?
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को हुआ कैंसर, ऑपरेशन से पहले पति को लिखा पोस्ट…..