ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को‌ हुआ कैंसर, ऑपरेशन से पहले पति को लिखा पोस्ट…..

0

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Siddhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू कैंसर (cancer) की चपेट में हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट (tweet) कर दी। उन्होंने ये भी बताया कि वो कैंसर के दूसरे स्टेज में हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज मामले (road rage case) में इन दिनों जेल (jail) की सजा काट रहे हैं। नवजोत कौर (Navjot Kaur) का आज गुरुवार को ऑपरेशन है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में उनकी सर्जरी की जाएगी। नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट किया, “वह एक ऐसे अपराध (Crime) के लिए जेल में बंद हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं। इसमें शामिल सभी लोगों को माफ़ कर दीजिए।

विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति रहे सचेत: प्रो.निर्मला एस.मौर्य

हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई (release) का इंतज़ार करना बेहद कष्टदायक है। हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूँ। बार-बार आपको न्याय (justice) से वंचित देखकर आपका इंतज़ार कर रही हूँ। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन उसकी परीक्षा बार-बार होती है। कलियुग…माफ करना आपका इंतज़ार नहीं कर सकती, क्योंकि कैंसर के दूसरे स्टेज पर हूँ।” गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज मामले में पटियाला जेल (Patiala jail) में सज़ा काट रहे हैं। पहले चर्चा थी कि सिद्धू जनवरी को रिहा हो रहे हैं, लेकिन उनकी रिहाई नहीं हो सकी।

अब चर्चा है कि सिद्धू 1 अप्रेल को जेल से बाहर आ सकते हैं। दरअसल, सिद्धू को 19 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने एक साल की कैद की सजा सुनाई थी। इस लिहाज़ से उन्हें 18 मई तक जेल में रहना पड़ेगा। नियमों के मुताबिक, कैदियों को एक महीने में 4 दिन की छुट्टी दी जाती है, लेकिन सिद्धू ने इस दौरान एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। इस लिहाज़ से उनकी सज़ा 48 दिन पहले मार्च के आख़िर तक पूरी हो जाएगी और वह 1 अप्रैल को जेल से बाहर आ सकते हैं।

वोटर ID और आधार लिंक करने की बढ़ा दी गई डेडलाइन, सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला….

Leave A Reply

Your email address will not be published.