कोर्ट के बाहर माफिया अतीक अहमद को ‘फाँसी दो’ के लगे नारे….
प्रयागराज। आज माफिया अतीक अहमद के गुनाहों का पहला हिसाब हुआ है। अतीक को उमेश पाल किडनैपिंग केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस बीच प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट परिसर के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अतीक को फांसी दो के नारे लग रहे हैं। अतीक को जब कोर्ट के अंदर ले जाया जा रहा था, तभी वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी। ‘अतीक मुर्दाबाद’ और ‘फांसी दो-फांसी दो’ के नारे लगाए गए। इस दौरान अतीक का चेहरा उतर गया और वहां मौजूद भीड़ को घूरते हुए नजर आया। वहीं, अतीक अहमद को कोर्ट में जब दोषी करार दिया गया तब उसकी आंखों से आंसू निकल आए थे।
प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज माफिया अतीक अहमद को सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा…..
अतीक उस समय रोने लगा था और उसका भाई अशरफ भी फफक-फफक कर रो रहा था। इससे पहले जब पुलिस की टीम माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ और फरहान को कोर्ट लेकर पहुंची थी तो कोर्ट के बाहर गमहागहमी बढ़ गई थी। अतीक अहमद को जूतों की माला पहनाने के लिए वकील वहां पर पहुंचे। हालांकि इस बीच सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई और वकीलों को रोक लिया गया। नारेबाजी कर रहे वकीलों का कहना है कि अतीक अहमद ने हमारे भाई उमेश पाल की हत्या की है। उमेश पाल भी वकील थे और जब उनकी हत्या की गई तो वह काला कोट पहने हुए थे।
‘आदिपुरुष’ की रिलीज़ से पहले माँ वैष्णों देवी का आशीर्वाद लेने पहुँचे भूषण कुमार और ओम राउत….