ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शुरू होने वाला है IPL 2023, एक बार फिर मैदान में उतरेंगे CSK के कप्तान महेंद्र सिंह….

0

आईपीएल 2023 को शुरू होने में अब कुछ ही घंटे का वक्‍त बचा है। 31 मार्च को शाम सात बजे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम में सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी एक बार फिर से उतरेंगे। उनके सामने होंगे अपनी टीम को पहली ही बार में आईपीएल का खिताब जिताने वाले गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या। एमएस धोनी को करीब एक साल बाद उन्‍हें फैंस खेलते हुए देखे पाएंगे। हालांकि वे चेन्‍नई में इन दिनों प्रैक्टिस कर रहे हैं और वहां भी स्‍टेडियम में भारी संख्‍या में फैंस पहुंच रहे हैं। जल्‍द ही एमएस धोनी का कारवां चेन्‍नई से अहमदाबाद की ओर कूच करेगा और सात बजे टॉस के बाद साढ़े सात बजे से मैच का आगाज हो जाएगा। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि एमएस धोनी पहले मैच में किस प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे।

अब आसमान से भी कर सकेंगे रामलला के दर्शन, शुरू हुई हवाई सेवा….

कौन कौन से खिलाड़ी मैदान मेंउतरेंगे। साथ ही इस बार आईपीएल में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर रूल भी शामिल हुआ है। क्‍या पहले ही मैच में ये नियम लागू होता हुआ नजर आएगा। अगर हां, तो सीएसके के वे कौन से खिलाड़ी हैं, जो इसके लिए सबसे ज्‍यादा मुफीद साबित होंगे। आईपीएल 2022 का सीजन एमएस धोनी और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए बहुत खराब गया था। उस साल आईपीएल में दस टीमें खेल रही थीं और उसमें से सीएसके का नंबर नौवां था। यानी साफ है कि एमएस धोनी की टीम के लिए ये अच्‍छा नहीं रहा। लेकिन इस बार जहां कमजोरियां को दूर किया गया है, वहीं दुनिया के बेस्‍ट प्‍लेयर्स को अपने पाल में शामिल भी किया गया है। जिसमें सबसे बड़ा नाम बेन स्‍टोक्‍स का ही है।

टीम के लिए अच्‍छी बात ये है कि दीपक चाहर ने पिछला सीजन मिस किया था, लेकिन इस बार वे पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और सीएसके लिए एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन टीम की सलामी जोड़ी क्‍या होगी। पिछले साल टीम को नई ओपनिंग जोड़ी मिली थी। रुतुराज गायकवाड तो होंगे ही, उन्‍हें साथ मिलेगा ड्वोन कान्‍वे का। पहले फॉफ डुप्‍लसेसी की सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर जगह पक्‍की थी, लेकिन अब वे आरसीबी में जाकर वहां के कप्‍तान बन गए हैं। ऐसे में अब ड्वोन कॉन्‍वे और रुतुराज गायकवाड की जगह करीब करीब पक्‍की जानी चाहिए।

कौन जीतेगा कर्नाटक, क्या बीजेपी को हराकर कांग्रेस निकल जाएगी आगे..?

नंबर तीन पर वैसे तो एमएस धोनी के पास बहुत सारे ऑप्‍शन हैं, इसमें अंबाती रायुडू, मोईन अली हैं, लेकिन ये मत भूलिए कि इस बार बेन स्‍टोक्‍स भी आ गए हैं। खबर है कि बेन स्‍टोक्‍स शुरुआती कुछ मैचों में बतौर बल्‍लेबाज ही खेलेंगे, यानी गेंदबाजी नहीं करेंगे। ऐसे में उनके लिए नंबर तीन पर आना टीम के लिए वरदान साबित हो सकता है। आईपीएल में बेन स्‍टोक्‍स के नाम दो शतक हैं और दोनों उन्‍होंने टॉप आर्डर पर खेलते हुए ही लगाए हैं। बेन स्‍टोक्‍स ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जो अगर विकेट जल्‍दी गिर जाए तो रुककर भी खेल सकते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो आक्रामक रख भी अख्तियार भी कर सकते हैं।

राहुल गाँधी की सज़ा पर स्टे लेने में आख़िर क्यों हुई इतनी देर, जानें वजह..?

Leave A Reply

Your email address will not be published.