रामनवमी पर “आदर्श चाँदमारी समिति ” द्वारा निकाली गई श्री राम जी की शोभायात्रा
जौनपुर। जौनपुर के कन्हईपुर चाँदमारी मोहल्ले में रामनवमी के दिन “आदर्श चांदमारी समिति” द्वारा प्रभु श्रीराम जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे से यात्रा की शुरुआत चाँदमारी के पुलिया से शुरू हुई जो पूरे मोहल्ले में गई। जगह-जगह पर लोगों ने अपने घरों से निकलकर प्रभु श्री राम जी की पालकी की पूजा अर्चना की। शोभायात्रा चाँदमारी मोहल्ले में चक्कर लगाने के बाद पुनः जहाँ से यात्रा की शुरुआत हुई थी वहाँ वापस आकर रुकी और प्रभु श्रीराम के जयकारे के साथ यात्रा का समापन हुआ। आदर्श चाँदमारी समिति के कार्यकर्ताओं का मोहल्ले के सभी लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही सभी लोगों ने प्रभु श्रीराम का प्रसाद ग्रहण किया और अपने घर को वापस चले गए।


