ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मगरमच्छ के मुँह से मरते-मरते दोस्तों ने युवक को निकाला बाहर, जानें पूरा मामला…..

0

पानी में रहने वाले जानवरों में मगरमच्छ को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है। मगरमच्छ के हमले से बचना बेहद मुश्किल होता है। एक मांसाहारी जानवर होता है, इसलिए उसे खाने के लिए केवल मांस ही चाहिए। ऐसे में ये नदियों और तालाबों के किनारे शिकार करने आते हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम मगरमच्छ की बता क्यों कर रहे हैं तो आपको बता दें कि एक मगरमच्छ से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद आप एक पल के लिए हैरान हो सकते हैं।

आज वित्तीय वर्ष के साथ ही ख़त्म हो जाएगी इन कामों की भी डेडलाइन, जल्दी करें….

एक युवक मगरमच्छ के मुंह के अंदर चला जाता है। यह सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर हुई होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ नजर आ रहा है। वहीं वहां दो युवक भी मौजूद हैं। एक शख्स मगरमच्छ की पूंछ पकड़े नजर आ रहा है। वहां मगरमच्छ के मुंह के सामने एक युवक खड़ा है। वीडियो में आगे हम देखेंगे कि मगरमच्छ के मुंह के अंदर से एक युवक निकल रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मुंह के सामने खड़ा शख्स हाथ पकड़कर उसे बाहर खींच रहा है।

इस वीडियो को देखने के बाद आप कुछ पलों के लिए जरूर हैरान होंगे, लेकिन जब आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो यह वीडियो स्क्रिप्टेड और मगरमच्छ की डमी लगेगी। यानी नकली मगरमच्छ के मुंह से एक युवक निकल रहा है। इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मगरमच्छ के अंदर क्या कर रहा है भाई? एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं। युवक ने डमी मगरमच्छ के मुंह के अंदर गए हुए थे। वीडियो पर लोगों रिप्लाई चौंकाने वाले आ रहे हैं, आप पढ़कर अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.