आज वित्तीय वर्ष के साथ ही ख़त्म हो जाएगी इन कामों की भी डेडलाइन, जल्दी करें….
आज मार्च का आखिरी दिन है। मार्च खत्म होने के साथ ही वित्त वर्ष भी खत्म होने जा रहा है। ऐसे में आपकी कमाई बचत और टैक्स से जुड़े कई जरूरी काम की लास्ट डेट भी आज ही खत्म होने जा रही है। इसलिए जरूरी है कि यदि आपने भी कुछ जरूरी काम मार्च के लिए पैंडिंग छोड़ दिए थे तो उन्हें जल्दी निपटा लें। क्यों कि अप्रैल में आपको ये काम करने का मौका नहीं मिलेगा। आइए नजर डालते हैं ऐसे जरूरी काम के बारे में।
रामनवमी के दूसरे दिन भी हावड़ा में जारी है बवाल, जमकर हो रही पत्थरबाजी…..
(1.) ख़त्म होगी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ।
(2.) रिवाइज़्ड आईटीआर ।
(3.) टैक्स में बचत के लिए अप्लाई करना ।
(4.) पीपीएफ और सुकन्या योजना में योगदान ।
(5.) हट जाएगा ब्लू टिक ।