ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आज रात 10 बजे ‘आप की अदालत’ के नए एपिसोड में कटघरे में होंगे नितिन गडकरी…..

0

देश के चर्चित और लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ के नए एपिसोड में इस बार देश की एक बड़ी राजनीतिक शख्सियत कटघरे में बैठकर रजत शर्मा के सवालों का जवाब देगी। इस दिग्गज राजनेता का नाम है नितिन गडकरी। नितिन गडकरी नरेंद्र मोदी कैबिनेट के कद्दावर मंत्री हैं। जहां बतौर मंत्री उनके काम को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है वहीं दूसरी ओर अपने बेबाक बयानों के चलते भी वे सुर्खियों में बने रहते हैं। इंडिया टीवी पर प्रसारित होनेवाले आप की अदालत के नए एपिसोड में इस बार नितिन गडगरी रजत शर्मा के सवालों का सामना करते नजर आएंगे।

उत्तर प्रदेश में मदिरा का सेवन करने वालों को बड़ा झटका, जानिए फिर कितना बढ़ा शराब का दाम..?

इस एपिसोड का प्रसारण आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर होगा। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से इस शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग नहीं हो पा रही थी और पुराने एपिसोड ही प्रसारित किए जा रहे थे। लेकिन अब इस चर्चित शो के नए एपिसोड्स का प्रसारण 7 जनवरी से शुरू हो चुका है। दर्शक इसे पहले की तरह हर शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर देख सकते हैं। नए एपिसोड के पहले गेस्ट जाने-माने उद्योगपति और बिजनेसमैन गौतम अडानी थे। अडानी के बाद कई गेस्ट ‘आप की अदालत’ के कटघरे में मौजूद होकर रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे चुके हैं।

ज़िद पर अड़े केजरीवाल, कहा देश की जनता को है प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता जानने का पूरा अधिकार….

‘आप की अदालत’ में करीब 200 हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 170 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

अप्रैल व मई में उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD का आदेश है कि सावधान रहें लोग

Leave A Reply

Your email address will not be published.