ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कांग्रेस अध्यक्ष पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का तंज, कहा- ‘अगर ये काम किया तो सोनिया और राहुल गांधी से लड़ना होगा’…..

0

नई दिल्ली। देशभर में इस समय राजनीतिक उफान चरम पर है। नेता एक-दूसरे पर जबरदस्त बयानबाजी कर रहे हैं। एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क से लेकर सदन तक हंगामा बरपा हुआ है। कहीं सड़क जाम की जा रही है तो कहीं दिल्ली में संसद भी नहीं चल पा रही है। सदन न चलने के पीछे जहां सरकार विपक्ष को जिम्मेदार बता रहा है तो वहीं विपक्ष सरकार को जिम्मेदार बता रहा है। वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष भ्रष्टाचार से लड़ने की बात कर रहे हैं तो सबसे पहले उन्हें सोनिया और राहुल गांधी से लड़ना होगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज बोल तो गए खड़गे जी कि भ्रष्टाचार से लड़ेंगे! लड़ेंगे कैसे? फिर तो उन्हें सोनिया जी और राहुल गांधी से लड़ना पड़ेगा, भ्रष्टाचार का दाग तो वहीं से शुरू हो रहा है; ₹5000 करोड़ के नेशनल हेराल्ड घोटाला में दोनों बेल पर हैं।”

आज से टीवी और स्मार्टफोन्स के दामों में होगी भारी गिरावट, लागू हुआ केंद्र सरकार का यह नया नियम…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.