ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग शेयर की रोमांटिक फोटो, एक्स वाइफ सुजैन ने कर दिया ऐसा कमेंट…..

0

जहां नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के भव्य उद्घाटन के मौके पर बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां अपने सुपर-स्टाइलिश अवतार में नजर आईं, वहीं रितिक रोशन और सबा आजाद ने भी यहां कपल गोल को पूरा करते हुए शिरकत की। अब इस इवेंट के बाद ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड पर प्यार बरसाते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं। कैप्शन में उन्होंने सबा को ‘लेडी इन रेड’ कहा है।

‘ब्रह्मास्त्र’ 2 और 3 को लेकर अयान मुखर्जी ने किया बड़ा ऐलान, जानिए कब रिलीज़ होंगी ये फिल्में…..

वहीं अब इन तस्वीरों पर ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन का रिएक्शन आया है। पिछले कुछ महीनों से ऋतिक और सबा एक-दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। NMACC के शनिवार के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, ऋतिक और सबा ने कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। एक फ्रेम में ऋतिक सबा को इस तरह से देख रहे हैं जैसे उनके लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रहे हों, जबकि सबा की आंखें कैमरे पर टिकी हैं।

नालंदा-सासाराम दंगे पर बोले औवैसी, ‘ यह हुकूमत की नाकामी है, नीतीश कुमार को कोई अफसोस नहीं’…..

‘रॉकेट बॉयज’ स्टार लाल रंग के फ्यूजन गाउन में दमदार लग दिख रही हैं, जबकि ऋतिक ने काले रंग का कुर्ता पहना हुआ है। तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, “रेड में लेडी के साथ।” उनकी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, ऋतिक की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान ने दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। इसके साथ ही बिपाशा बसु ने भी क्यूट लिखकर दिल वाला इमोजी बनाया है। ऋतिक की दोस्त, फिल्म निर्माता जोया अख्तर और श्रुति हासन ने भी उनकी तस्वीरों पर इमोजी साझा किए।

तस्वीरों के उसी सेट को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा, “Ro and Sa’s night out..!!” पिछले साल फरवरी में डिनर डेट पर स्पॉट किए जाने के बाद ऋतिक और सबा के रिश्ते की अफवाहें जोरों पर थीं। बाद में वह ऋतिक के परिवार के साथ गेट-टुगेदर में भी शामिल हुईं। मई में अभिनेता करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में हाथ में हाथ डालकर चलने के बाद उनके रिश्ते की सभी अटकलों पर विराम लग गया था। ऋतिक ने पहले इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान से शादी की थी।

पेरिस की गलियों में अब फ़र्राटा नहीं भरेंगे ई-स्कूटर, जानें आखिर क्यों लगानी पड़ी रोक..?

Leave A Reply

Your email address will not be published.