पंजाब में शुरू हुई ‘सीएम दी योगशाला’, अरविंद केजरीवाल बोले- राज्य तरक़्क़ी की नई कहानी लिखेगा…..
पंजाब के पटियाला में आज ‘सीएम दी योगशाला’ अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को इस मौके पर बधाई दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को बधाई देते हुए कहा कि अब पंजाब में लगेंगी ‘CM दी योगशाला’। हमारा सेहतमंद और तंदुरुस्त पंजाब तरक़्क़ी की नई कहानी लिखेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर 25 लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं, तो पंजाब सरकार फ्री में योग टीचर मुहैया कराएगी। केजरीवाल ने बताया कि इसके लिए फोन नंबर भी जारी किया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद पंजाब सरकार की तरफ से आपको जानकारी लेने के बाद योग टीचर उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि आपकी सुविधा के मुताबिक योग टीचर आएंगे और आपको योग सिखाएंगे।
गुलाम नबी आजाद के बयान पर हमलावर हुए कांग्रेसी नेता, कही ये बड़ी बात…..
अरविंद केजरीवाल ने फिर आगे कहा कि आज पहला फेज है। यह अभी सिर्फ चार शहरों में शुरू किया गया है। अभी इसे फगवाड़ा, पटियाला, अमृतसर और लुधियाना शहर में शुरू किया जा रहा है। इसके बाद धीरे-धीरे राज्य के हर जिले में ये सुविधा शुरू की जाएगी। केजरीवाल ने आगे दिल्ली के एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में भी हमने इसी तरह से ये योजना शुरू की थी। धीरे-धीरे पूरी दिल्ली में 17 हजार लोगों ने रोजाना योग करना शुरू कर दिया। जनता इससे बहुत खुश थी, लेकिन, एक दिन उपराज्यपाल ने इस पर रोक लगा दी। उन्होंने आगे कहा कि कोई बात नहीं, रोक दिया तो रोक दिया, एक दिन जरूर ये फिर से शुरू होगा।
हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी; जानें क्या कहा..?
अच्छी चीजों को कोई रोक नहीं सकता है। जब तक उन्होंने दिल्ली में इस योगशाला को रोका, तब तक ऊपर वाले (भगवान) ने पंजाब में हमारी सरकार बना दी तो हमने यहां योग शुरू कर दिया। केजरीवाल ने आगे कहा कि काम रोकने वाले से काम करने वाला हमेशा बड़ा होता है। इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले दिल्ली में योगशाला शुरू हुई थी, जहां योग टीचर 25-25 लोगों के ग्रुप को योग सिखाते थे। इसकी मांग पूरी दिल्ली में होने लगी तो एलजी ने दिल्ली की योगशाला पर रोक लगा दी। पर, पंजाब में सीएम दी योगशाला को कौन रोकेगा? हम अपने लोगों की सेहत बनाने के लिए इसे शुरू करेंगे।