अतीक अहमद के पुश्तैनी घर से मिला विवादित पोस्टर, गुर्गों को अभी भी नयी सुबह की उम्मीद…..
प्रयागराज। अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी घर से विवादित पोस्टर मिला है। इस पोस्टर में माफिया अतीक अहमद की तस्वीर छपी हुई है। यह पोस्टर रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपियों की निशानदेही पर मिला है। पोस्टर पर लिखा हुआ है- ‘रात कितनी भी काली हो, सवेरा जरूर होता है’, मतलब साफ है कि अतीक के गुर्गों को अभी भी नए सवेरे की उम्मीद है। दरअसल, 21 मार्च को पुलिस ने धूमनगंज के जयरामपुर से माफिया अतीक अहमद के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया था।
क्या IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा डेब्यू का मौका..? एक और इंजरी ने बढ़ाई मुंबई की टेंशन..!
मंगलवार को इन गुर्गों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ये पोस्टर बरामद किए गए। पोस्टर मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जांच एजेंसियां पोस्टर को लेकर तहकीकात कर रही हैं। पोस्टर से साफ है कि अतीक के गुर्गों को उम्मीद है कि उसका अपराध का साम्राज्य फिर से स्थापित होगा। अब यह साम्राज्य अतीक अहमद खुद चलाएगा या उसका बेटा असद अभी यह क्लियर नहीं है। लेकिन उमेश पाल शूट आउट केस से अतीक अहमद के वारिस के रूप में असद की ताजपोशी हुई है।
संसद में बैठे साथी कहते हैं, ‘कलमा पढ़कर मुस्लिम बन जाओ’, बोले पाकिस्तान के हिंदू सांसद…..
इस पोस्टर को लेकर करेली के कई प्रिंटिंग प्रेस पर पुलिस ने छापेमारी की और जल्द ही पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पोस्टर कहाँ छपा है..? वहीं, अतीक की बहन आयशा नूरी को भी उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी बनाया गया है। पुलिस की जांच में शूटर्स को फरार कराने में नूरी की भूमिका सामने आई है। अब पुलिस आयशा नूरी की गिरफ्तारी की कोशिशों में जुट गई हैं। बता दें कि आयशा नूरी के पति डॉक्टर अखलाक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम अखलाक के मेरठ स्थित घर पर पहुँचा था।