ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

संसद में बैठे साथी कहते हैं, ‘कलमा पढ़कर मुस्लिम बन जाओ’, बोले पाकिस्तान के हिंदू सांसद…..

0

पाकिस्तान के एक हिंदू सांसद ने अपने संसद के साथियों पर आरोप लगाया है कि वे उनसे हिंदू धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनने का दबाव बनाते हैं। हिंदू सांसद का आरोप है कि संसद के मुस्लिम सांसद उन्हें कहते हैं कि ‘कलमा पढ़कर मुस्लिम हो जाओ।‘ दानिश का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी हिंदू सांसद दानिश कुमार जो कि बलूचिस्तान के नेता हैं, उन्होंने संसद में अपने वक्तव्य के दौरान आक्रोश में कहा कि मुझ पर मुस्लिम बनने का दबाव है। मुझे इस्लाम के उपदेश न दिए जाएं। उन्होंने कहा कि ‘पहले अपराधी मुसलमानों को इस्लाम सिखाओ फिर मुझसे मेरा धर्म बदलने के लिए कहना।’ हिंदू सांसद दानिश पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और गरीबी की हालत पर चिंता जताते हुए अपना वक्तव्य दे रहे थे।

तेलंगाना: हैदराबाद दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी…..

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि रमजान के पवित्र महीने में भी खाद्य जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।‘ दानिश ने ये भी कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि मुझसे ये वादा किया जाए कि जब तक उन लोगों से इस्लाम का पालन नहीं करवाते, तब कर मुझ पर तब्लीग नहीं करेंगे।’ दानिश कुमार 2018 में बलूचिस्तान अवामी पार्टी से अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट पर सांसद चुने गए थे। इससे पहले वो बलूचिस्तान की विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं। दानिश इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हक को लेकर आवाज़ उठा चुके हैं।

‘आप की अदालत’ में गुलाम नबी आजाद, देखिए शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.