ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अमिताभ बच्चन ने कैसे छोड़ दी शराब और सिगरेट की लत, ‘शराबी’ ने खुद किया खुलासा…..

0

बॉलीवुड में अगर नशे में धुत्त हीरो के टॉप सीन को याद किया जाए तो 10 में से 8 अमिताभ बच्चन के सीन होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने तो साल 1984 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शराबी’ में लीड एक्टर बनकर सबका दिल जीत लिया था। लेकिन यह तो हम सभी जानते हैं कि सालों से शराब और सिगरेट जैसी लत से महानायक का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। वहीं अब खुद अमिताभ बच्चन ने उस दौर के बारे में बात की है जब उन्होंने एक झटके में शराब और सिगरेट की लत को छोड़ दिया था। अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग पर हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं।

साबरमती जेल से अतीक को लेकर निकली यूपी पुलिस, फिर से माफिया का बीपी हाई..?

ऐसे में सोमवार को उन्होंने अपने ब्लॉग पर शराब और स्मोकिंग की लत से जुड़ी एक घटना के बारे में लिखा। इस ब्लॉग में महानायक ने बताया कि किस तरह एक बार कॉलेज के दिनों में कुछ दोस्तों की मंडली शराब पीने के लिए साइंस की लैब में जमा हुई थी। लेकिन इस घटना के बाद जो हुआ, उसके कारण अमिताभ बच्चन ने दारू और सिगरेट से हमेशा के लिए तौबा कर ली। अमिताभ को उस घटना से जिंदगी का एक बड़ा सबक सीखने को मिला था। दरअसल अमिताभ बच्चन और उनके दोस्तों ने परीक्षा खत्म होने पर यह पार्टी की थी, लेकिन प्रेक्टिकल बाकी थी, इस शराब की पार्टी के बाद वह बीमार हो गए और उन्होंने इसे हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया।

कोरोना की बढ़ती रफ़्तार, वायरस पर लगाम लगाने के लिए देश भर में मॉक ड्रिल शुरू…..

उन्होंने आगे दोनों आदतों को छोड़ने के फैसले के बारे में शेयर करते हुए लिखा, “जैसा कि सिगरेट के साथ होता है.. फुरसत के सालों में बहुतायत में, और इसे छोड़ने का अचानक और तत्काल संकल्प.. और छोड़ने का तरीका वास्तव में है बहुत आसान है। उस नशे के गिलास को बीच में ही छोड़ें और उसी समय अपने होठों पर ‘सिग्गी’ क्रश करें और.. सायोनारा.. छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका.. कुछ पार्ट टाइम नहीं। उपयोग बंद करने की आवश्यकता है। यह एक बार में कैंसर को दूर करता है। एक झटके में यह काम किया जाता है। जितना अधिक हम टालते हैं, शेष लत बनी रहने की संभावना उतनी ही अधिक होती है।” बहरहाल अंत में अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में शराब और सिगरेट छोड़ना या पीना को किसी भी वयक्ति की पर्सनल चॉइस बताया है।

मैच के बाद दिल भी जीत रहे रिंकू सिंह, पारी के हर छक्के का क्रेडिट किसे दिया..?

वह आगे लिखते हैं कि उन्होंने शराब और सिगरेट इसलिए छोड़ी क्योंकि यह उनकी निजी चॉइस थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कई साल से न तो शराब को हाथ लगाया है और ना ही सिगरेट को। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन बीते तकरीबन डेढ़ महीने से आराम कर रहे हैं। क्योंकि ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग के दौरान उनकी पसलियों में चोट के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है। उनका इलाज चल रहा है। इस समय में भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से कनेक्शन बनाए रखने की आदत को बरकरार रखे हुए हैं। वह लगातार अपनी सेहत का अपडेट देते रहते हैं।

यूपी के बाहुबली राजा भैया अपनी पत्नी को देंगे तलाक, ऐसा क्या हुआ-‘ 27 साल के बाद अलग होंगे राजा-रानी..?’

Leave A Reply

Your email address will not be published.