ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

साबरमती जेल में बैठ कर माफिया अतीक अहमद कर रहा था बिजनेस..! ED की रेड में मिले चौकाने वाले दस्तावेज…..

0

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाने से पहले आज सुबह ED ने अतीक के दर्जन भर करीबियों के घर और ऑफिस में छापा मार दिया। इस दौरान ED के अफसरों ने प्रापर्टी के दस्तावेज और जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज को कब्ज़े में ले लिया। ED की अलग-अलग टीम ने एक साथ अतीक के करीबियों के घर रेड की। अतीक के वकील सौलत हनीफ, अतीक के करीबी बिल्डर खालिद ज़फर, अतीक के अकाउंटेंट सीता राम शुक्ला सहित दर्जनों लोगों के घर ED जाँच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सौलत हनीफ के घर से कई ऐसे कागज़ात मिले हैं जिसमें अतीक की पत्नी शाईस्ता के नाम कई बड़ी प्रॉपर्टी का पता चला है।

विपक्षी एकता की कवायद ! मल्लिकार्जुन खरगे से मिले नीतीश, तेजस्वी और राहुल, जानें क्या हुई बात…..

इसके अलावा अतीक के अकाउंटेंट के यहां से बरामद दस्तावेज़ में अतीक और उसके रिश्तेदार के नाम पर कुछ प्रॉपर्टी के अलावा ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिससे साफ होता है कि अतीक ने हिडेन रूप से कई बड़े बिजनेस मैन और रियल स्टेट के कारोबार में दूसरे के नाम पर बड़ा अमाउंट लगाया था। हालांकि अभी ED की कार्यवाही चल रही है। काफी दस्तावेजों को ED ने अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दस्तावेज ऐसे भी बरामद हुए हैं जिससे पता चलता है कि अतीक रियल एस्टेट और अस्पताल और ट्रांसपोर्ट में हिडेन रूप से पार्टनर बना था और उसकी पत्नी शाईस्ता भी कई करोड़ की प्रापर्टी की अभी भी मालकिन बनी हुई थी। उधर धूमन गंज पुलिस ने अतीक की बहन और भांजी को आरोपी बनाने के बाद अशरफ की पत्नी ज़ैनब फातिमा को भी उमेश पाल मर्डर केस में साजिश का आरोपी बनाया है।

यूपी वालों के लिए दुखभरी खबर, आज से बढ़ गया है रोडवेज बसों का किराया, जानिए अब कितना चुकाना होगा..?

पुलिस उसकी तलाश में हटवा में अशरफ के ससुराल भी गयी थी लेकिन वो पहले ही फरार हो गई। पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अशरफ की पत्नी अतीक की बहन नूरी लगातार अपने भाइयों और पति की पैरवी कर रही थी और गुजरात और बरेली से अतीक अशरफ को लाने के दौरान भी गाड़ी से वैन के पीछे-पीछे आई थी। अतीक की बहन और अशरफ की पत्नी को आरोपी बनाए जाने के बाद माफ़िया अतीक की पैरवी करने वाला भी कोई नहीं बचा, जिससे अतीक और उसके भाई अशरफ की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ेगी।

अमेरिका में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की खरी-खरी बातें, WTO केवल अपनी बात ही नहीं कहे, दूसरे देशों की सुनें भी…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.