अप्रैल में इस दिन खुलने वाले हैं केदारनाथ धाम के कपाट, जानिए बाबा के भक्त कब कर पाएँगे दर्शन..?
केदारनाथ जाना हर किसी का एक बड़ा ख्वाब होता है। बाबा भोलेनाथ के भक्तगण बेसब्री के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार करते हैं। दरअसल, केदारनाथ मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं। इसके अलावा केदारनाथ धाम शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। ऐसे में हर भक्त की ख्वाहिश रहती है कि वो अपने जीवनकाल में एक बार बाबा केदार के दरबार में अपना माथा टेक आए। इस मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना महादेव जरूर पूरी करते हैं।
फिर रोया माफिया डॉन अतीक अहमद, कहा-‘मेरी गलती थी, असद की नहीं’, जानें और क्या-क्या बोला…..
तो आइए जानते हैं केदारनाथ यात्रा 2023 से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में। केदारनाथ धाम जाने के लिए अब भक्तों को ज़्यादा इतंजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही मंदिर के कपाट खुलने वाले हैं। आपको बता दें कि इस साल श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल 2023 को खुलेंगे। जानकारी के मुताबिक, इसी दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर भक्तगण बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। श्रद्धालु 25 अप्रैल से लेकर अगले 6 महीने तक केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकते हैं।
क्या इंजरी के कारण एमएस धोनी भी IPL से हो जाएँगे बाहर..? कोच फ्लेमिंग ने दिया बहुत बड़ा अपडेट…..
केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने से पहले कई परंपराएं निभाया जाता है। कपाट खोलने से पहले बाबा भैरवनाथ की पूजा की जाती है, जो कि इस बार 20 अप्रैल 2023 को की जाएगी। इसके बाद 21 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी डोली ऊखीमठ से केदारनाथ धाम ले जाया जाएगाछ फिर पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को केदार धाम पहुंचेगी। इसके बाद ही अगले दिन विधि विधान के साथ केदारनाथ मंदिक कपाट भक्तों के लिए खोले जाएँगे।