अतीक अहमद के वकील की गली में फेंका गया बम, दहशत फैलाने की हुई कोशिश…..
प्रयागराज। अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज से एक और बड़ी खबर सामने आई है। यहां दहशत फैलाने की कोशिश की गई है और कटरा इलाके में देसी बम फेंका गया है। पुलिस बम फेंकने वाले की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये बम अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्र की गली फेंका गया है। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि गली में बम तो फेंका गया है लेकिन यह वकील दयाशंकर के ऊपर हमला नहीं था। पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया, “कटरा में गोबर वाली गली में बम चलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ की हर्षित सोनकर व आकाश सिंह छोटू रानू की रौनक यादव के बीच में कुछ विवाद हुआ, जिसके कारण हर्षित सोनकर ने आकाश रौनक वह छोटे पर बम से हमला किया लेकिन किसी को चोट नहीं आई है।
महंगाई से मिली बड़ी राहत, 29 महीने के निचले स्तर पर आई WPI….
यह हमला दयाशंकर मिस्र के घर के सामने गली में हुआ है और यह अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के ऊपर हुआ है। यह सूचना झूठी है। मौके पर जांच की जा रही है कानून और व्यवस्था कोई समस्या नहीं है। अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास उसे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे। नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी थी।
“यह पंजाब है भारत नहीं”, चेहरे पर तिरंगा देख महिला को गोल्डन टेंपल में जाने से रोका…..
हमलावरों ने अतीक और उसके भाई पर कई राउंड फायरिंग की थी। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े थे और दोनों की मौत हो गई थी। अतीक अहमद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि उसे 8 गोलियां लगीं। पुलिस ने अतीक की हत्या मामले में 3 हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। इनकी पहचान सनी, अरूण और लवलेश के रूप में हुई थी। कोर्ट ने इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इनके पास से जो आधुनिक हथियार बरामद हुए थे, उनके बारे में भी अहम जानकारी सामने आई थी। ये हथियार कानपुर के हिस्ट्रीशीटर बाबर ने इन लोगों को उपलब्ध करवाए थे।